What is clipboard History Windows 10 How to use

क्या आप विंडोज 10 और विंडोज 11 के फीचर कट एंड पेस्ट(कंट्रोल+सी तथा कंट्रोल+वी) का इस्तेमाल गलत तरीके से कर रहे हैं? Have you been using Windows feature cut and paste(CTRL+C and CTRL+V) all wrong

क्या आप जानते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 और विंडोज 11 दोनों संस्करण में बहुत ही शानदार फीचर है क्लिपबोर्ड इतिहास(Clipboard History) जो कॉपी  कट और पेस्ट(Copy, Cut and Paste) फीचर से जुड़ा हुआ है और आपके काम को बहुत फ्री आसान बना सकता है. कॉपी  कट और पेस्ट(Copy, Cut and Paste) फीचर तो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के हर एडिशन में है लेकिन windows10 और 11 में इसमें अतिरिक्त सुविधा जोड़ी गई है जिसे क्लिपबोर्ड इतिहास(Clipboard History) कहा जाता है, और यह बहुत उपयोगी फीचर है तथा इसे आप पूर्ण गेम-चेंजर भी कह सकते हैं। 

Windows Clipboard History Feature

आश्चर्य तो इस बात का है कि विंडोज10, 11 के इस बेहतरीन फीचर कट एंड पेस्ट के बारे में तो सभी जानते हैं और उपयोग भी करते हैं लेकिन क्लिपबोर्ड इतिहास(Clipboard History) का उपयोग लोग नहीं करते हैं या बहुत ही कम लोग करते हैं. क्या लोग इस टिप के बारे में जानते नहीं हैं और अगर नहीं जानते हैं तो क्यों नहीं जानते? आइए आज इसी विषय में विस्तार से चर्चा करते हैं.

जानिए क्या है विंडोज10 और 11 में  क्लिपबोर्ड इतिहास फीचर (What is Clipboard History feature in Windows 10 and 11)

क्लिपबोर्ड हिस्ट्री(Clipboard History) विंडोज 10 और 11 मैं माइक्रोसॉफ्ट द्वारा उपलब्ध 
कराया गया एक बहुत ही उपयोगी विशेष फीचर है. इस फीचर को आप अपने सिस्टम की 
सेटिंग में जाकर जब चाहे एक्टिवेट अथवा डीएक्टिवेट कर सकते हैं. यह फीचर विंडोज़ के 
स्थाई फीचर कट एवं पेस्ट का विस्तार है(कट एवं पेस्ट फीचर केवल आपके द्वारा कॉपी की 
गई अंतिम चीज़ को मेमोरी में रखता है). सामान्यतया हम किसी एक टेक्स्ट तथा इमेज 
आदि को कॉपी कमांड अथवा कंट्रोल+सी का इस्तेमाल करके कट करते हैं और कंट्रोल+वी 
अथवा पेस्ट कमांड की मदद से इसे दूसरी जगह पेस्ट करते हैं लेकिन अगर हमने अपने 
सिस्टम में क्लिपबोर्ड हिस्ट्री(Clipboard History) फीचर एक्टिवेट कर रखा है तो हमारे 
द्वारा कंट्रोल सी की मदद से एक के बाद एक कॉपी किए गए 25 तक टेक्स्ट, इमेज अथवा 
एचटीएमएल(HTML) आदि को हमारा सिस्टम मेमोरी में रखता है. 

जब हमें पेस्ट करने की आवश्यकता होती है तो केवल इतना करना होता है कि कंट्रोल+वी(CTRL+V) के स्थान पर विंडोज+वी(WINDOWS KEY+V) दबाना पड़ता है. जब हम विंडोज+वी दबाते हैं तो हमारे द्वारा कॉपी किए गए पिछले 25 आइटम हमें स्क्रीन पर दिखा देगा तथा हम जिस एक आइटम पर क्लिक करेंगे वह आइटम पेस्ट हो जाएगा.

 

YOU MAY LIKE TO READ ON -  How to avoid phone tracking, indications being tracked  safety tips

 

क्लिपबोर्ड इतिहास को चालू कैसे  करें How to Turn on Clipboard History

कुछ पीसी/लैपटॉप पर आपको पहले इस सुविधा को चालू करना पड़ सकता है। इसे चालू करने के लिए-

(1) स्टार्ट बटन पर क्लिक करें, click the Start button,

(2) फिर 'सेटिंग्स' पर क्लिक करें। Then click ‘Settings’

(3) अब आपके सामने जो पॉपअप विंडो खुलती है उस में,'सिस्टम' पर क्लिक करें, In the window that pops up, click ‘System’,

(4) फिर स्क्रीन पर बाई तरफ तरफ आपको 'क्लिपबोर्ड'(Clipboard) दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। Then choose ‘Clipboard’ from the left-hand menu.

(5) अब दाहिनी तरफ खुले आइटम्स में 'क्लिपबोर्ड इतिहास' के नीचे के टॉगल स्विच को ऑन कर दें Now on the right side Under ‘Clipboard history’ make sure the toggle is set to ‘On’.

Windows setting-Clipboard History switching option screen
 

(6) अब आपकी क्लिपबोर्ड हिस्ट्री सुविधा एक्टिवेट हो गई है। Now your 'Clipboard History' feature is active.

2. टेक्स्ट, इमेज अथवा एचटीएमएल क्लिपबोर्ड पर कॉपी कैसे करें How to CopyText, Image or HTML etc. to the clipboard

 

कॉपी करने का तरीका वहीं सामान्य तरीका है बस फर्क इतना है कि क्लिपबोर्ड इतिहास सक्षम होने के बाद, आप जो कुछ भी कॉपी करते हैं वह 25 आइटम तक स्वचालित रूप से क्लिपबोर्ड की मेमोरी में सेव होता जाता है और वहां दिखाई देता है। टेक्स्ट, इमेज और एचटीएमएल आदि कॉपी करने के लिए, आप अपने माउस से टेक्स्ट, चित्र और एचटीएमएल आदि जो भी कॉपी करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें और फिर राइट-क्लिक करें और 'कॉपी' पर क्लिक करें।

आप चाहे तो कंट्रोल+सी(Ctrl + C) कीबोर्ड शॉर्टकट का भी उपयोग कर सकते हैं।

 

YOU MAY LIKE TO READ ON -  How to lock unlock 
Aadhaar Card and Biometrics Information

 

3. क्लिपबोर्ड इतिहास का उपयोग कैसे करें How to use Hlipboard History

सामान्य कॉपी पेस्ट सिस्टम इस्तेमाल करते हुए किसी आइटम को कॉपी करके पेस्ट करने में और क्लिपबोर्ड हिस्ट्री का इस्तेमाल करते हुए पेस्ट करने में मामूली फर्क है. सामान्य कॉपी पेस्ट सिस्टम में आपके क्लिपबोर्ड की मेमोरी में केवल एक आइटम होता है जिसे आप सीधा ही पेस्ट पर क्लिक करके या कंट्रोल+वी(CTRL+V) दबाकर पेस्ट कर देते हैं लेकिन क्लिपबोर्ड हिस्ट्री का इस्तेमाल करते हुए कॉपी किए हुए आइटम एक से अधिक होते हैं जो 25 तक हो सकते हैं और आवश्यक नहीं कि आप 25 आइटम एक ही जगह या एक साथ ही पेस्ट करें इसलिए आपको इस सुविधा का उपयोग विंडोज की+वी(Windows Key+V) का इस्तेमाल करके करना पड़ता है. मान लीजिए आपने कुछ आइटम जैसे कि टेक्स्ट इमेज एचटीएमएल आदि कॉपी कर लिय अब, आप इनको पेस्ट करना चाहते हैं-

सबसे पहले तो आप वह जगह चुने जहां आप इन्हें पेस्ट करना चाहते हैं

फिर अपने कीबोर्ड पर विंडोज+वी दबाएं।(विंडोज कुंजी आपके कीबोर्ड पर सबसे नीचे बाई तरफ कंट्रोल की और ऑल्ट की(Ctrl Key and Alt Key) के बीच में होती है.) 

अब आपके सामने आपके स्क्रीन पर वह सब आइटम खुल जाएंगे जो आपने कॉपी किए हुए हैं.

अब आप सिलेक्ट किए हुए आइटम में से जिन जिन को यहां पेस्ट करना है उन पर एक-एक करके क्लिक करते जाइए और वह बेस्ट होते जाएंगे

Example of Clipboard History

जैसा कि आप ऊपर की इमेज में देख रहे हैं इसमें माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एचटीएमएल, इमेज, और इंटरनेट से कॉपी किए हुए टेक्स्ट सभी की स्निप्पेट है. इनको आप विंडोज+वी(Windows+V) कमांड की मदद से जहां मर्जी पेस्ट कर सकते हैं. यह तब तक आपके क्लिपबोर्ड हिस्ट्री(Clipboard History) में रहेंगे जब तक आप इनको डिलीट नहीं करते.

 

YOU MAY LIKE TO READ ON -  What is SBI E-KYC fraud how 
to protect your account 
 

 

4. आप महत्वपूर्ण स्निप्पेत्स(Snippets) को 'पिन' कर सकते हैं  
और अनावश्यक स्निप्पेत्स(Snippets) को हटा भी सकते हैं  
You can Pin important snippets and remove 
unwanted snippets
आवश्यक स्निप्पेत्स(Snippets) को 'पिन' करने तथा अनावश्यक स्निप्पेत्स(Snippets) को हटाने का तरीका इस प्रकार है. 
 
(a)  आवश्यक स्निप्पेट्स को 'पिन' करने का तरीका How to 
'pin' important snippets
यदि आपकी कुछ स्निप्पेत्स ऐसी हैं जिनको आपको अक्सर पेस्ट करने की आवश्यकता होती है, और आप अन्य चीजों की 
प्रतिलिपि बनाते समय इसे खोना नहीं चाहते हैं, तो आप ऐसी स्निप्पेट्स को 'पिन' कर सकते हैं, पिन करने के बाद यह हमेशा 
क्लिपबोर्ड इतिहास मेनू में दिखाई देती रहेंगी।
किसी स्निप्पेट को पिन करने के लिए, उस प्रविष्टि के दाहिनी तरफ तीन छोटे-छोटे बिंदु दिखाई देंगे उन 
तीन बिंदुओं पर क्लिक करें जिसे आप पिन करना चाहते हैं. क्लिक करने पर एक छोटा सा पॉपअप खुलेगा 
उसमें एक ऑप्शन दिखाई देगा पिन कृपया आप 'पिन' चुनें। यह सुनिश्चित करेगा कि आइटम क्लिपबोर्ड 
इतिहास में सहेजा(Saved in Clipboard History) गया है।
(b)  अनावश्यक स्निप्पेट्स को हटाने का तरीका  
How to remove unwanted snippets

यदि आप क्लिपबोर्ड इतिहास से कुछ हटाना चाहते हैं, तो उस प्रविष्टि(Entry) के दाहिनी तरफ ऊपर कोने में तीन छोटे-छोटे बिंदु दिखाई देंगे उन तीन बिंदुओं पर क्लिक करें जिसे आप हटाना चाहते हैं. क्लिक करने पर एक छोटा सा पॉपअप खुलेगा उसमें एक ऑप्शन दिखाई देगा डिलीटकृपया आप डिलीटपर क्लिक करें । डिलीट पर क्लिक करते ही यह प्रविष्टि(Entry) आपकी क्लिपबोर्ड हिस्ट्री से मिट जाएगी। 

 

YOU MAY LIKE TO READ ON -  Do 5 things if your smartphone is lost, stolen


 

(C)  संपूर्ण क्लिपबोर्ड हिस्ट्री को एक साथ हटाने का तरीका How to remove entire Clipboard History

यदि आप संपूर्ण क्लिपबोर्ड इतिहास को हटाना चाहते हैं, तो तीन बिंदुओं का पर क्लिक करें और इसे हटाने के लिए खुलने वाले पॉपअप में 'सभी साफ़ करें'(Clear all) पर क्लिक करें । आप 'सभी साफ़ करें'(Clear all) पर क्लिक करके सभी प्रविष्टियाँ एक क्लिक में हटा सकते हैं।

Pin and delete Clipboard History

तो यह थी Windows 10 क्लिपबोर्ड इतिहास फीचर(Clipboard History feature) 
क्या है इसका उपयोग कैसे करें विषय की राम कहानी जो हमने आपकी सेवा में प्रस्तुत 
की। आशा करते हैं कि हमारा प्रयास आपको पसंद आया होगा ।कृपया हमारे ब्लॉग 
को सब्सक्राइब करें । हमारी पोस्ट को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर 
करें । अपनी राय हमें कमेंट के जरिए दें । हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए 
धन्यवाद। अगर आप हमसे कुछ और पूछना चाहते हैं या हमसे संपर्क करना चाहते हैं 
तो हमारी पोस्ट पर कमेंट करके या हमारी वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद कांटेक्ट 
फार्म का इस्तेमाल करके हमसे संपर्क कर सकते हैं । अगर आप हमसे संपर्क करेंगे 
तो हमें बहुत प्रसन्नता होगी । नमस्कार धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ।

view clipboard history windows 10 & 11, clipboard history PIN, clipboard history delete

 

 

एक टिप्पणी भेजें

Please Donot spam

और नया पुराने