Facebook restricted friend list how to add remove friens to it

फेसबुक रिस्ट्रिक्टेड फ्रेंड लिस्ट क्या है रिस्ट्रिक्टेड फ्रेंड लिस्ट को एडिट कैसे करें किसी फेसबुक फ्रेंड को रिस्ट्रिक्टेड फ्रेंड लिस्ट में डालने से क्या होता है What is Facebook Restricted Friend List How to Edit Restricted Friend List What Happens if a Facebook Friend is Added to Restricted Friend List

फेसबुक अपने उपयोगकर्ताओं को सुविधा देता है कि वह अपने मित्रों को ब्लॉक(Block) कर सकता है और अगर ब्लॉक ना करना चाहे तो उनको प्रतिबंधित सूची(Restricted list) में भी डाल सकता है. 

What is restricted friend list on Faxebook how to add remove friens to it

आज के इस लेख में हम इस विषय पर विचार करेंगे कि अगर कोई उपभोक्ता अपने किसी मित्र अथवा कुछ मित्रों को प्रतिबंधित सूची(Restricted list) मैं डालना चाहे तो इस सूची में डालने का तथा अगर बाद में चाहे प्रतिबंधित सूची(Restricted list) से वापस निकालने का तरीका क्या है. हम यह भी जानेंगे कि अगर कोई उपभोक्ता अपने किसी मित्र अथवा मित्रों को प्रतिबंधित सूची(Restricted list) मैं डाल देता है तो उसका क्या असर होता है-

फेसबुक फ्रेंड्स की रिस्ट्रिक्टेड लिस्ट क्या है  What is Restricted list of Facebook Friends

आपकी प्रतिबंधित सूची उन लोगों के लिए है जिन्हें आपने मित्र के रूप में जोड़ा है, लेकिन हो सकता है कि आप उनके साथ कुछ चीजें साझा न करना चाहें.जब आप किसी को अपनी प्रतिबंधित सूची(Restricted list) में जोड़ते हैं, तब भी आप Facebook पर उनके मित्र बने रहेंगे, लेकिन वे केवल आपकी सार्वजनिक जानकारी (जैसे आपकी पोस्ट और प्रोफ़ाइल जानकारी जिसे आप सार्वजनिक(Public) करने के लिए चुनते हैं) और आपके द्वारा टैग की गई पोस्ट को ही देख पाएंगे उन में।

अपने किसी फेसबुक फ्रेंड को अपनी प्रतिबंधित सूची में कैसे डालें How to drop any of your Facebook Friend in the Restricted friends list.

1 सबसे पहले अपने फ्रेंड की प्रोफाइल पर जाएं जिसको आप प्रतिबंधित मित्र सूची(Restricted friends list) में डालना चाहते हैं।

2 प्रोफाइल में जाने के बाद उस मित्र के प्रोफ़ाइल चित्र(Profile Picture)  पर क्लिक/टैप करें।

3 उसके बाद मित्र सूची संपादित करें(Edit Frind List) पर क्लिक/टैप करें।

4 उसके बाद प्रतिबंधित(Restricted) पर क्लिक/टैप करें।

5 डन पर क्लिक/टैप करें।

अब आपका यह फेसबुक मित्र(Facebook Friends) रिस्ट्रिक्टेड मित्रों(Restricted Friends) की सूची में चला जाएगा.

 

You may like to read on -  How to Clear Facebook Search History on Desktop, Mobile


 

प्रतिबंधित सूची में डाले गए अपने किसी फेसबुक फ्रेंड को प्रतिबंधित सूची से कैसे हटाए How to remove any of your Facebook Friend from the Restricted friends list.

अपने किसी बेस्ट फ्रेंड को जिसे आपने प्रतिबंधित सूची(Restricted List) में डाल रखा है उ
से प्रतिबंधित सूची(Restricted List) को एडिट करके हटा सकते हैं तथा इस सूची से हटाने
 के बाद वह सामान्य फेसबुक फ्रेंड्स की सूची में शामिल हो जाएगा. अपनी प्रतिबंधित सूची 
देखने या संपादित करने के लिए:
1.  कंप्यूटर पर फेसबुक में लॉग इन करें।
2.  अपने समाचार फ़ीड से, बाएँ मेनू में मित्र क्लिक करें. अगर यहां आपको सूची नहीं 
दिखाई देती है तो और देखें पर क्लिक करें 
3.  कस्टम सूचियाँ(Custom lists) पर क्लिक करें। 
4.  फिर प्रतिबंधित पर क्लिक करें।
5. किसी व्यक्ति को सूची से हटाने के लिए, उसके नाम के आगेhttps://static.xx.fbcdn.net/assets/?revision=402018541820344&name=fb-customlistremove-desktop&density=1 पर क्लिक करें।

 

मेरे द्वारा पोस्ट साझा करने पर मेरी प्रतिबंधित सूची के लोगों को क्या-क्या दिखाई देगा? What will people on my restricted list see when I share a post?

उदाहरण के लिए, यदि आप अपने किसी मित्र को अपनी प्रतिबंधित सूची में जोड़ते हैं तो:

यदि आप अपनी पोस्ट के लिए दर्शकों के रूप में सार्वजनिक(Public) चुनते हैं, तो आपका प्रतिबंधित मित्र इसे देख पाएगा।

अगर आप अपनी पोस्ट के लिए फ्रेंड्स ओन्ली को ऑडियंस के रूप में चुनते हैं, तो आपका प्रतिबंधित मित्र इसे नहीं देख पाएगा।

अगर आप किसी पोस्ट या फोटो में अपने प्रतिबंधित मित्र को टैग करते हैं, तो आपका प्रतिबंधित मित्र उसे देख पाएगा।

यदि आपका प्रतिबंधित मित्र आपकी प्रोफ़ाइल पर जाता है, तो वे कुछ भी नहीं देख पाएंगे, जिसमें आपने उन्हें टैग नहीं किया है या सार्वजनिक पोस्ट के रूप में साझा नहीं किया है।

 

You may like to read on -  How to Block Facebook Friend or other facebook user annoying you on Facebook


तो यह थी Faxebook restricted friend list how to add remove friens to it की राम कहानी जो हमने आपकी सेवा में प्रस्तुत की। आशा करते हैं कि हमारा प्रयास आपको पसंद आया होगा ।कृपया हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें । हमारी पोस्ट को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें । अपनी राय हमें कमेंट के जरिए दें । हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद। अगर आप हमसे कुछ और पूछना चाहते हैं या हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट पर कमेंट करके या हमारी वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद कांटेक्ट फार्म का इस्तेमाल करके हमसे संपर्क कर सकते हैं । अगर आप हमसे संपर्क करेंगे तो हमें बहुत प्रसन्नता होगी । नमस्कार धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ।

what do restricted friends see on facebook, add friends to restricted list, remove friends from friends restricted list, What restricted friends can see on my facebook account

 

एक टिप्पणी भेजें

Please Donot spam

और नया पुराने