DND क्या है और DND को कैसे Activate और Deactivate करे
दोस्तों हमारे स्मार्टफोन में विभिन्न कंपनियों तथा कई व्यक्तियों की और से या किसी दूसरी चीज़/सर्विस से रिलेटेड विज्ञापन या massages आते है.जो आपको सारा दिन परेशान करते है यह एक तरह से सिर दर्द हो गया है.और कई बार तो ऐसा होता है कि अगर आप कॉल को रिसीव कर लेते है और आपसे कुछ बटन दबाने को कहा जाता है और आपने बटन दबा दिए या गलती से बटन दब जाये तो आपके बेलेंस में से राशि कट जाती है. कई बार तो साइबर अपराधी आपकी सिम तथा निजी जानकरी हैक कर लेते हैं जिससे आपके बैंक खाते तक खतरे में पड़ जाते है।
दोस्तों हमारे स्मार्टफोन में विभिन्न चीज़/सर्विस से रिलेटेड विज्ञापन या massages आते है जो एक बड़ा सिरदर्द है। इनसे छुटकारा पाने का आसान
तरीका जानने के लिए देखिये यह वीडियो।
दोस्तों उन massages और कॉल को रोकना आसान है। आज इस वीडियो में हम आपको उन कॉल और massages को रोकने के बारे में बतायेगे। उनको रोकने के लिए TRAI(Telecom
regulatory Authority of India) यानि भारत के दूरसंचार नियामक प्राधिकरण की सेवा उपलब्ध है जिसका नाम Do Not
Disturb (DND) है.
विस्तार
से जानने के लिए यह वीडियो देखें। Watch this small video to learn the step by step process
दोस्तों उन massages और कॉल TRAI(Telecom
regulatory Authority of India) यानि भारत के दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने Do Not
Disturb (DND) के अंतर्गत 8 श्रेणियों में बांटा है.
0 START 0 लिखकर SMS भेजने से सभी श्रेणियों के टेली मार्केटर्स से आने वाले फोन कॉल्स और SMS आने बंद हो जायेंगे।
1. START 1 लिखकर SMS भेजने से Banking
/Insurance/ Financial Products/ Credit
Cards श्रेणी के टेली मार्केटर्स से आने वाले फोन कॉल्स और SMS आने बंद हो जायेंगे।
2. START 2 लिखकर SMS भेजने से Real
Estate श्रेणी के टेली मार्केटर्स से आने वाले फोन कॉल्स और SMS आने बंद हो जायेंगे।
3. START 3 लिखकर SMS भेजने से Education
श्रेणी के टेली मार्केटर्स से आने वाले फोन कॉल्स और SMS आने बंद हो जायेंगे।
4. START 4 लिखकर SMS भेजने से Health श्रेणी के टेली मार्केटर्स से आने वाले फोन कॉल्स और SMS आने बंद हो जायेंगे।
5. START 5 लिखकर SMS भेजने से Consumer
Goods/ Automobiles श्रेणी के टेली मार्केटर्स से आने वाले फोन कॉल्स और SMS आने बंद हो जायेंगे।
6. START 6 लिखकर SMS भेजने से
Communication/ Broadcasting/ Entertainment/ IT श्रेणी के टेली मार्केटर्स से आने वाले फोन कॉल्स और SMS आने बंद हो जायेंगे।
7 START 7 लिखकर SMS भेजने से Tourism/
Leisure श्रेणी के टेली मार्केटर्स से आने वाले फोन कॉल्स और SMS आने बंद हो जायेंगे।
Whatsapp गलती से हो गया है Delete तो इस तरह करें पुराने चैट को Restore recover deleted whatsapp data
अनचाहे कॉल्स और SMS को बंद कैसे करें -
दोस्तों इन अनचाहे कॉल्स और SMS को बंद करने के लिए दो तरीके हैं एकतो 1909 पर SMS भेज कर और दूसरा 1909 पर टेलीफोन काल करके।
पूर्ण रूप से DND ACTIVATE करने के लिए
1.
Message ऑप्शन में जाएँ।
2.
Create New Message पर क्लिक करें।
3.
START 0 लिखें ध्यान रहे सभी लेटर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में टाइप करें एवं START के बाद एक खली जगह छोड़ें ।
4.
इसे 1909 पर भेज दें।
5.
इसके जवाब में कुछ ही सैकंड में आपके पास इस तरह जवाब आएगा -
6.
Dear Subscriber are you sure you want activation request for START 0 to
be processes ? Send YES or NO to 1909
7.
अब YES लिख कर 1909 पर भेज दें।
8.
अब आपके पास यह मैसेज आएगा – Thank you, your request is
being processed.Unique Regiatration
Number will be sent to you within 24 hours.
9.
अब कुछ घंटों के बाद आपके पास आपके URN Confirmation का यह मैसेज आएगा - URN for your DND request is 1234567891011 (13 figure URN No)
अब आपके पास साइबर अपराधी/टेली मार्केटर्स से किसी तरह का कोई अनवांटेड कॉल या मैसेज नहीं आएगा।
Partially DND (आंशिक रूप से) DND ACTIVATE करने के लिए
1.
Message ऑप्शन में जाएँ
2.
Create New Message पर क्लिक करें
3.
START 1 लिखें ध्यान रहे सभी लेटर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में टाइप करें एवं START के बाद एक स्पेस छोड़ें |
4.
1909 पर भेज दें
5.
इसके जवाब में कुछ ही सैकंड में आपके पास इस तरह जवाब आएगा -
6.
Dear Subscriber are you sure you want activation request for START 1 to
be processes ? Send YES or NO to 1909
7.
अब YES लिख कर 1909 पर भेज दें।
8.
अब आपके पास यह मैसेज आएगा – Thank you, your request is
being processed.Unique Regiatration
Number will be sent to you within 24 hours.
9.
अब कुछ घंटों के बाद आपके पास आपके URN Confirmation का यह मैसेज आएगा - URN for your DND request is 1234567891011 (13 figure URN No)
10.
अब आपके पास चुनी हुई श्रेणियों से किसी तरह का कोई अनवांटेड कॉल या मैसेज नहीं आएगा।
11.
(अगर आंशिक DND में आप 1 से ज्यादा विकल्प(Choice) चुनना चाहते हैं तो विकल्प Comma से separate करें जैसे START 3,5,6)
DND DEACTIVATE कैसे करें -
अगर कभी आप डीएनडी सर्विस को डीएक्टिवेट करना चाहते हो यानी कंपनी के मैसेज और कॉल फिर से प्राप्त करना चाहते हो तो आप DND Service Deactivate करके प्राप्त कर सकते हो इसके लिए आप STOP लिख कर 1909 पर मेसेज भेजे
इसके अलावा 1909 पर कॉल करके भी आप डीएनडी सर्विस को डीएक्टिवेट कर सकते हैं इसके लिए आप
अपने मोबाइल फोन से टोल फ्री नंबर 1909 नंबर डायल करें और कॉल
करे तथा IVR के निर्देशों का पालन करें इसके बाद आपके मोबाइल पर DND सेवा एक्टिवेट हो जाएगी.इसके अलावा आप सर्विस
प्रोवाइडर कस्टमर केयर से सीधे बात करके भी अपने मोबाइल पर DND सेवा एक्टिवेट करवा
सकते हैं.
विशेष निवेदन - हमारा प्रयास कैसा रहा इस विषय में कृपया कमेंट करे। विपरीत राय देने में कतई संकोच न करें अपनी राय निष्पक्ष दे। कृपया हमारे ब्लॉग के सदस्य बने तथा हमारा फेसबुक पेज लाइक करें।
हमारे यूट्यूब चैनल स्टार्ट विथ
विकिग्रीन को सब्सक्राइब करें।Please subscribe our youtube channel “Start With
Wikigreen”
1 टिप्पणियाँ:
Good way to get rid of bogus calls.
टिप्पणी पोस्ट करें