Screen Lock Time Password downloading
installing Reverse modified password lock and unlock sound
आजकी
पोस्ट में मैं आपको आपके फोन से जुड़ी हुईएक
ऐसी एप्लीकेशन के बारे मेंबताऊंगा
जोकि आपके फोन की सिक्योरिटी केलिए
बहुत ही इंपॉर्टेंट है
। दोस्तों आज के
ज़माने में हमाराफोन हमारे लिए बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंटहो
गया है। हमारे सारे पर्सनल डाटा जैसे कि हमारी इमेज
हमारे वीडियो हमारे कांटेक्ट हमारे मैसेज सब कुछ उसीमें
होता है । अक्षर
क्याहोता है कि हमकोई
भी एक लॉकएप्लीकेशन अपने
फोन में डाउनलोड कर लेते हैंऔर
एकपासवर्ड सेट कर लेते हैंऔर
हमारे फोन को सिक्योर करलेते
हैं या फिर हमअगर
एक्सटर्नल एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहींकरते
तो फोन कीजो इंटरनेट फीचर है उनके लॉकपासवर्ड
सेट कर लेते हैं।
लेकिन कई बार ऐसाहोता
है कि हमअपने किसी
दोस्त के सामने अपनापासवर्ड
लगा देते हैं या फिर वहहमारा
पासवर्ड किसी तरह देख लेता है तो जबहमारा
फोन हमारे पास नहीं होता है तो उससमय
हमारा दोस्त या जो भीहै
वह उस पासवर्डके थ्रू
हमारे फोन को अनलॉक करके
हमारे पर्सनल डाटा को एक्सेस करसकता
है ।
 |
LOCK YOUR PHONE WITH AUTO CHANGE PASSWORD
|
तो दोस्तों
इससे बचने के लिए मैंआपको
आज एक ऐसीएप्लीकेशन के
बारे मेंबताऊंगा जिसमें आपका जो पासवर्ड हैवह
ऑटोमेटिकली चेंज होता रहेगा और उसके बारेमें
सिर्फ आपको पता होगा तो अगर इनकेस
आपको किसी के सामने अपनापासवर्ड
पड़ जाए
तो भी
कोई दिक्कत
नहीं क्योंकि
वह पासवर्ड
अगर आपने
एक बार
यूज कर
लिया तो
नेक्स्ट टाइम
आप जब
भी अपने
फोन को
अनलॉक करेंगे
तो आपको
एक नया
पासवर्ड इनपुट
करना होगा
जिससे अगर
किसी ने
आपका पासवर्ड
याद कर
लिया है
या नोट
कर लिया
है फिर
भी वह
आपके फोन
को अनलॉक
करके आपके
पर्सनल डाटा
को एक्सेस
नहीं कर
पाएगा क्योंकि
उसे नहीं
पता होगा
कि आपका
जो पासवर्ड
है वह
ऑटोमेटिकली चेंज
हो रहा
है ।
स्क्रीन लॉक टाइम पासवर्ड एप्लीकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल करना(ownloading and installing Screen
Lock Time Password application) |
उस एप्लीकेशन
का नाम
है स्क्रीन
लॉक टाइम
पासवर्ड(Screen
Lock Time Password) तो
इसके लिए
सबसे पहले
आप अपना
PlayStore ओपन
करेंगे जब
आपका Play Store
ओपन हो
जाए तो
सर्च बॉक्स
में टाइप
करें स्क्रीन
लॉक टाइम
पासवर्ड । आप
जैसे ही
Play Storeओपन करेंगे
तो आप
देखेंगे ऊपर
स्क्रीन लॉक
टाइम पासवर्ड
लिखा हुआ
आ रहा
है और
यहां पर
बहुत सारी
एप्लीकेशन ओपन हो
गयी हैं,
लेकिन आपको
जो सबसे ऊपर एप्लीकेशन
है स्क्रीन
लॉक टाइम
पासवर्ड इसे
इंस्टॉल करना
है क्योंकि
स्टार रेटिंग
के हिसाब
से यह
सर्वेश्रेष्ठ मानी
गयी है।
आपको इनस्टॉल
करने के
लिए यह
एप्लीकेशन डाउनलोड
करनी है । इंस्टॉलेशनके
दौरान कुछ
परमिशन आपको Allow करनी
होंगी तो
आप Allow
कर दीजिए
।
अपने स्मार्टफोन में स्क्रीन लॉक टाइम पासवर्ड कैसे सेट करें How to set Screen
Lock Time Password in your smartphone
|
इन Apple लॉक aव चेंज सिक्योरिटी टाइप(In apple Lock and Change Security
Type) |
एप्लीकेशन
इंस्टॉलेशन के
बाद सबसे जो पहला ऑप्शन
है वह
है इन
Apple लॉक
का इस
ऑप्शन से
आप अपनी
इस लॉक
एप्लीकेशन को
इनेबल या
डिसेबल कर
सकते हैं
तो इसे
इनेबल करें
।
उसके बाद
में सेकंड
ऑप्शन है
जोकि सबसे
ज्यादा इंपॉर्टेंट
ऑप्शन है
चेंज सिक्योरिटी
टाइप(Change
Security Type) का । इस
ऑप्शन के
थ्रू आप
यह सेलेक्ट
कर पाएंगे
कि आपका
जो पासवर्ड
है वह
किस पैटर्न
में चेंज
होगा तो
मैं इस
पर टाइप
करता हूं
तो आप
देखेंगे यहां
पर बहुत
सारे ऑप्शंस
ओपन हो
रहे हैं
।
करंट टाइम पासवर्ड ऑप्शन(Current Time
Password Oprion)
|
जो पहला
ऑप्शन है
वह करंट
टाइम का
तो इस
ऑप्शन को
सेलेक्ट करने
से क्या
होगा कि
फोन का पासवर्ड फोन
में जो
एक्चुअल टाइम होगा
वही होगा
जैसे किअगर
मेरे फोन
में टाइम
हो रखा
है 1
बज के
3 मिनट
तो यही
मेरा पासवर्ड
होगा ।
अगला step
है वह
है पिन
प्लस करंट
टाइम का
तो इस
ऑप्शन के
थ्रू आप
पहले 1
पिन सिलेक्ट
कर सकते
हैं तो
उस कंडीशन
में आपका
पासवर्ड होगा
पहले आप
अपना पिन
लगाएंगे उसके
बाद में
आप अपने
मोबाइल में
जो करंट
टाइम में
वह लगा सकते हैं ।
पिन प्लस टाइम पासवर्ड ऑप्शन(PIN plus Time
Password Option)
|
अगला ऑप्शन
है पिन
प्लस टाइम
का तो
इसमें क्या
होगा कि
आपने जो
पिन सेलेक्ट
कर रखा
है पहले
तो आप
वह लगाएंगे
उसके बाद
में आपके
फोन में
कितने बजे
हैं वह
लगा सकते हैं ।
मान
लीजिये अभी 1:00 बज के 4 मिनट
हो गए है तो
मेरा पासवर्ड सेट करने के लिए पहले
तो मैं अपनी पिन लगाऊंगा फिर 01 टाइप करूंगा।
YOU MAY LIKE TO READ
ON - How to Find
Which Apps Are Using Most Android Memory
अगला
ऑप्शन है पिन प्लस
मिनट का तो ठीक
इसी प्रकार इस ऑप्शन में
आपका पासवर्ड होगा पहले आप अपनी पिन
लगाएंगे उसके बाद में कितने मिनट हो रखे हैं
वह मिनट लगाएंगे।
पिन ओन्ली और पिन plus डे पासवर्ड ऑप्शन(PIN only and PIN plus day password option) |
अगला ऑप्शन है पिन ओन्ली
का तो इस ऑप्शन
के थ्रू मैं एक पिन सेट
कर सकता हूँ जो
की परमानेंट रहेंगी।
अगला
ऑप्शन है पिन plus डे
का है तो इस
ऑप्शन के जो मेरा
पासवर्ड होगा पहले तो अपना
पिन लगाऊंगा उसके बाद कितनी तारीख है वह लगाऊंगा।
ONLY YOU WILL KNOW
YOUR PASSWORD AND PATTERN |
यह
जितने भी ऑप्शन है
वह कुछ इस प्रकार से
हैं कि आप जब
भी अपने फोन को अनलॉक करेंगे
तोहर बाहर आपको एक नया पासवर्ड
देना होगा और वह नया
पासवर्ड किस पैटर्न में होगा यह सिर्फ आपको
पता होगा तो अगर गलती
से किसी ने आपको पासवर्ड
देख भी लिया है
तो आपकी अनुपस्थिति में वह आपके फोन
को अनलॉक करके आपके डेटा एक्सेस नहीं कर पाएगा क्योंकि
उसे नहीं पता होगा कि आपके फोन
का पासवर्ड हर बार चेंज
हो रहा है और अगर
किसी को इस
एप्लीकेशन के बारे में
पता भी है तो
भी उसे यह नहीं पता
होगा कि आपका पासवर्ड
किस पैटर्न में चेंज हो रहा है
ये
सारे ऑप्शन आप प्रीव्यू देख
भी सकते हैं कि आपकी जो
लॉक विंडो किस प्रकार की दिखाई देगी।
चेंज वॉलपेपर और चेंज स्लाइडिंग टेक्स्ट पासवर्ड ऑप्शन (Change wallpaper and change
sliding text option) |
चेंज
स्लाइडिंग टेक्स्ट ऑप्शन के थ्रू आप
अपनी लॉक विंडो पर जो लिखा
हुआ आता है लाइट टू
अनलॉक उस टेक्स्ट को
चेंज कर सकते हैं।
चेंज
वॉलपेपर आप्शन में आप अपनी लॉक
स्क्रीन का जो वॉलपेपर
है उसे चेंज कर सकते हैं
अगला
ऑप्शन है सेट वॉलपेपर
फ्रॉम गैलरी, इस आप्शन में
आप अपनी फोन की गैलरी में
से कोई एक इमेज को
अपने लॉक स्क्रीन के वॉलपेपर के
रूप में सेलेक्ट कर सकते हैं।
यूज़ 24 आवर फॉर्मेट पासवर्ड ऑप्शन(Use 24 hour format
password option) |
अगला
ऑप्शन है यूज़ 24 आवर
फॉर्मेट का इस आप्शन
में आप अपना टाइम
फॉर्मेट सेट कर सकते हैं.
वाइब्रेशन
इनेबल रिकवरी पासवर्ड का ऑप्शन भी
है।
रिवर्स मॉडिफाइड पासवर्ड ऑप्शन और लॉक और अनलॉक साउंड(Reverse modified
password option and lock and unlock sound) |
इनेबल
रिवर्स मॉडिफाइड, यह एक बहुत
ही इंपॉर्टेंट ऑप्शन है इस ऑप्शन
के थ्रू आप अपने टाइम
पासवर्ड को मिरर इमेज
के रूप में यूज कर पाएंगे जैसे
कि अभी अगर टाइम है 1310 तो यही आपको
पासवर्ड है लेकिन अगर
आपने रिवर्स मॉडिफाइड का आप्शन इनेबल
कर रखा है तो आपका
नया पासवर्ड होगा 0131 मतलब आपका जो टाइम है
उसे आपको उल्टा टाइप करना है यानि यह
भी एक बहुत अच्छा
ऑप्शन है.
उससे
नीचे का ऑप्शन है
डिसेबल सिस्टम लॉक का तथा आप
जैसे ही इस ऑप्शन
को इनेबल करते हैं आपके फोन की इंटरनल सॉफ्टवेयर
के थ्रू आपने जो भी लॉक
या पासवर्ड लगा रखा है वह डिसेबल
हो जाएगा।
अगला
ऑप्शन है साउंड का
इसके थ्रू आप अपने लॉक
और अनलॉक साउंड को इनेबल और
डिसेबल कर सकते हैं।
नीचे
कुछ कमर्शियल ऑप्शन दिए हैं जैसे कि शेयर विथ
फ्रेंड ऐप फीडबैक लेटेस्ट
और मोर एप्लीकेशन जो स्वेच्छिक हैं।
इस
प्रकार आप अपने फोन
एक ऐसे पासवर्ड की मदद से
जो कि हर बार
चेंज होगा और उसके चेंज
होने का पैटर्न सिर्फ आपको पता
होगा और भी ज्यादा
सिक्योर कर पाएंगे। अगर
किसी ने आपका पासवर्ड
देख भी लिया है
तो भी आप का
फोन सिक्योर रहेगा।
हमारी वेबसाइट पर आने के
लिए आप को बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।
इस
पोस्ट के बारे में
आप की राय की
हमें आशा है।
time lock, lock screen settings, screen lock download, screen
lock time password app, screen lock password, How do you set a time lock , screen
lock - time password apkpure, how to use screen lock time password, What is my
lock screen password, Is screen lock time password, How do I change my lock
screen time and password
0 $type={blogger}:
एक टिप्पणी भेजें
Please Donot spam