How to enable Power button ends call feature-Android

अपने एंड्रॉयड फोन में "पावर बटन एंड्स कॉल" फीचर को कैसे इनेबल करें How to enable "power button ends call" feature in Android.

दुनिया का सर्वश्रेष्ठ मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हमें बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं जिनको हम अपनी सुविधा अनुसार एडजस्ट कर के डिवाइस के उपयोग को बहुत आसान बना सकते हैंलेकिन फिर भी हम खुद को डिफ़ॉल्ट सेटिंग तक ही सीमित रखते हैं। आपको सभी उपलब्ध सुविधाओं को काम में लेकर अपनी डिवाइस के उपयोग को अधिकतम आसान बनाना चाहिए. यह आपकी डिवाइस है और आप जितना हो सके बेझिझक प्रयोग करें। आज के इस आर्टिकल में हम एंड्राइड स्मार्टफोन  के एक फीचर पावर बटन एंड्स कॉल(Power button ends call) के बारे में डिसकस करेंगे. इसमें हम जानेंगे कि पावर बटन एंड्स कॉल फीचर क्या है, इसकी उपयोगिता क्या है और अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इस फीचर को ऑन करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका क्या है.

 

Android feature - Power button ends call

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में पावर बटन एंड्स कॉल फीचर क्या है What is Power button ends call feature in Android

डिफ़ॉल्ट रूप से यदि आप अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर फोन कॉल समाप्त करना चाहते हैं, तो आपको "राउंड रेड फोन आइकन"(Round red Phone Icon) बटन दबाने की जरूरत पढ़ती है, यानी आपको अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर एक नज़र डालने की जरूरत है, फिर उस आइकन को दबाएं स्वाइप करें और कॉल कटने की प्रतीक्षा करें। लेकिन एक सेटिंग करके आप बिना स्क्रीन देखें केवल एक साइड वाला पावर बटन दबाकर कॉल कट कर सकते हैं और इसी सेटिंग का नाम है पावर बटन एंड्स कॉल(Power button ends call).

YOU MAY LIKE TO READ ON -  How to turn on select to speakTalkback in Android

अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में पावर बटन एंड्स कॉल फीचर   कैसे ऑन करें How to set Power button ends call feature in Android

तो आइए अपने एंड्राइड के स्क्रीन को देखे बिना सीधे ही एक बटन दबाकर कॉल कट करने का तरीका जानते हैं और यह भी जानते हैं कि इसके लिए हम को अपने डिवाइस में क्या सेटिंग करनी पड़ेगी? तो आइए जानें इसका आसान तरीका।

सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की होमस्क्रीन को खोलें और उसमें सेटिंग(Settings) का आइकॉन ढूंढे और उस पर टैप करें -

Android-home screen setting icon.

जब आप सेटिंग्स पर टैप करेंगे तो अगला स्क्रीन आपके सामने इस प्रकार खुलेगा. यहां आप स्क्रोल अप या स्क्रोल डाउन
(Scroll up or scroll down) करके एडिशनल सेटिंग्स(Additional Settings) का ऑप्शन ढूंढे और उस पर टैप करें -

Additional setting option screen in Android

जब आप सेटिंग्स एडिशनल सेटिंग्स(Additional Settings) पर टैप 

करेंगे तो  अगला स्क्रीन आपके सामने इस प्रकार खुलेगा.  यहां आप 

स्क्रोल अप या स्क्रोल डाउन(Scroll up or scroll down) करके

एक्सेसिबिलिटी (Accessibility) ऑप्शन ढूंढे और उस पर क्लिक करें-

 

Accesiblity option screen in Android

 जब आप एक्सेसिबिलिटी(Accessibility) ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो अगला स्क्रीन आपके सामने इस प्रकार खुलेगा. यहां आप "प्रेस पावर बटन टू एंड कॉल"(Press Power button to end call) ऑप्शन ढूंढे और उस पर क्लिक/टैप करें-

“Press power button to end call” option screen in Android

इस प्रकार आपने अपने एंड्रॉयड डिवाइस में "प्रेस पावर बटन टू एंड कॉल"(Press Power button to end call) ऑप्शन सही तरीके से एक्टिवेट कर दिया है. अब आप इसको रेगुलरली इस्तेमाल कर सकते हैं. 

YOU MAY LIKE TO READ ON -  howto turn on accessibility menu on android phone


कृपया ध्यान दें कि आपने "प्रेस पावर बटन टू एंड कॉल"(Press Power button to end call) ऑप्शन एक्टिवेट कर दिया है लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि अब आप सामान्य तरीके से कॉल डिस्कनेक्ट नहीं कर सकते. आपका सामान्य तरीके से कॉल डिस्कनेक्ट करने का तरीका यानी "राउंड रेड फोन आइकन"(Round red Phone Icon) बटन दबा कर स्वाइप करके कॉल डिस्कनेक्ट करने का तरीका यथावत चालू रहेगा.

तो यह थी एंड्राइड फीचर "पावर बटन एंड्स कॉल" को ऑन करने के तरीके की राम कहानी जो हमने आपकी सेवा में प्रस्तुत की। आशा करते हैं कि हमारा प्रयास आपको पसंद आया होगा । कृपया हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें । हमारी पोस्ट को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें । अपनी राय हमें कमेंट के जरिए दें । हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद। अगर आप हमसे कुछ और पूछना चाहते हैं या हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट पर कमेंट करके या हमारी वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद कांटेक्ट फार्म का इस्तेमाल करके हमसे संपर्क कर सकते हैं । अगर आप हमसे संपर्क करेंगे तो हमें बहुत प्रसन्नता होगी । नमस्कार धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ।

power button ends call meaning in hindi, end call button not working android, how to disable power button ends call in android, Does pressing the power button end a call, enable Power button ends call feature-Android

 

एक टिप्पणी भेजें

Please Donot spam

और नया पुराने