अब बिना असली नंबर बताएं किसी को भी कर सकेंगे मैसेज या कॉल, यह है पूरा तरीका
कई
बार ऐसा होता है कि हम लोग निजता के डर से या किसी अनजान आदमी से बात करते समय या किसी
भी अन्य कारण से किसी के साथ बात करते समय अपना मोबाइल नंबर शेयर नहीं करना चाहते हैं।
कई लोगों ने तो इसके लिए न चाहते हुए भी दूसरा सिम कार्ड तक खरीद रखा है। लेकिन आज
हम आपको बहुत ही आसान सा एक ऐसा तरीका बता रहे है, जिससे आप किसी दूसरे व्यक्ति से
अपना नंबर बताए बिना ही फोन कॉल, s.m.s. तथा चैट भी कर सकेंगे। तो आइए आपको बताते हैं
इसका पूरा तरीका ।
यदि आप चाहते हैं कि टेलीफोन पर बात करते समय आपका असली नंबर किसी के पास ना जाए और आप जब चाहे किसी को भी फोन और मैसेज भी कर सकें तो इसके लिए आपको एक ऐप इंस्टॉल करना पड़ेगा जिसका नाम है Text Me । यह ऐप गूगल प्ले-स्टोर पर उपलब्ध है । यह 4.14 लाख लोगों के रिव्यु के आधार पर 4.22 रेटिंग, 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड का ऐप है । Text Me एप को यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं अथवा गूगल प्ले स्टोर से सर्च करके भी डाउनलोड कर सकते है।
विस्तार
से जानने और Audio
Visuals देखने
के लिए यह वीडियो देखें। Watch this small video to
learn the step by step process
प्रैक्टिकली इस काम में 3 स्टेप है पहला स्टेप गूगल प्ले
स्टोर से "टेक्स्ट मी" ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करना दूसरा स्टेप टेक्स्ट मी ऐप में अकाउंट क्रिएट करना तथा तीसरा स्टेप है अपनी पसंद का नंबर प्राप्त
करना ।
गूगल
प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर आईकॉन पर टैप करें ।
अब
गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में text me लिखकर सर्च करें ।
उसके
बाद सावधानी पूर्वक चेक करें कि आपने सही ऐप चुना है । क्योंकि text me ऐप के डुप्लीकेट
तथा मिलते-जुलते नामों वाले ऐप भी है अतः यह जो स्क्रीन पर दिख रहा है ना ऐसा आना चाहिए
।
अब
इंस्टॉल पर टैप करें । ऐप आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाएगा ।
![]() |
गूगल प्ले स्टोर पर टेक्स्ट मी ऐप |
इस
टेक्स्ट मी एप को डाउनलोड व इंस्टॉल करने
के बाद आपको साइन अप अर्थात अकाउंट बनाना पड़ेगा यानी रजिस्ट्रेशन करना
पड़ेगा । रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना ईमेल और पासवर्ड इंटर करना पड़ेगा । लेकिन आप
चाहे तो फेसबुक या जीमेल अकाउंट से भी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं यह प्रक्रिया बहुत
सरल है । तो मैं फेसबुक से साइन अप करने का तरीका बता देता हूं ।
जब आप साइन अप करना चाहेंगे तब आपके सामने इस प्रकार का स्क्रीन खुलेगा । इसमें आप देख रहे हैं ई-मेल और पासवर्ड, फेसबुक और जीमेल तीनों तरीकों से साइन अप करने के ऑप्शन खुले हुए हैं । इनमें से आप जो चाहे चुन सकते हैं । अब
आपके लॉगइन विद फेसबुक पर
क्लिक कर दीजिए ।
![]() |
टेक्स्ट में एप का लॉगइन ऑप्शन स्क्रीन |
![]() |
टेक्स्ट में एप का लॉगइन विद फेसबुक |
ऊपर
वाले बॉक्स में अपने फेसबुक अकाउंट की ईमेल आई डी अथवा फोन नंबर भरे तथा नीचे वाले
बॉक्स में अपना फेसबुक का पासवर्ड भर के लॉगइन पर क्लिक करें ।
अब फेसबुक आपसे कुछ परमिशन मांग सकता है जब फेसबुक परमिशन मांगे तो स्वीकार करें ।
![]() |
क्रिएटिंग अकाउंट का मैसेज |
अब कुछ सेकंड के लिए क्रिएटिंग अकाउंट का मैसेज इस तरह दिखाई देगा और आपका अकाउंट क्रिएट होकर आप लोग इन हो जाएंगे ।
रजिस्ट्रेशन
करने के बाद आपको एक नंबर लेने का ऑप्शन मिलेगा। नंबर
लेने के ऑप्शन में पहले आपके सामने दुनिया के सभी देशो की लिस्ट इस प्रकार खुल जाएगी
जिसमें से आपको वह देश चुनना पड़ेगा जिसका नंबर आपको चाहिए ।
![]() |
Text me app number selection option |
लिस्ट
में ऊपर के सेक्शन में जो बेस्ट सेलर ऑप्शन है उसमें उन देशों के नाम होंगे जिनके फोन
नंबर सबसे ज्यादा डिमांड किए जाते हैं । उसके बाद दुनिया के सभी देशों की लिस्ट होगी
जो इस प्रकार
खुलेगी । मैं आपको उस लिस्ट का एक नमूना दिखा देता हूं ।
![]() |
Text me app all countries list |
मैं
वेस्ट सेलर में से ही एक नंबर ले लेता हूं । और यूनाइटेड स्टेट्स ऑप्शन पर क्लिक कर
देता हूं ।
अब
यह सिटी का नाम पूछेगा तो मैं एक सिटी चुन लूंगा ।
अब
उस सिटी में जो नंबर उपलब्ध हैं वह सारे नंबर एक लिस्ट में दिखाएगा ।
लिस्ट
में से मैं एक नंबर चुन लूंगा ।
नंबर
चुनने के बाद आपके मोबाइल पर ही आपका नंबर अलॉट होना इस तरह कंफर्म कर देगा ।
![]() |
Text me app nomberallotment confirmation screen |
आपको
एक नंबर फ्री मिलेगा परंतु अगर अगर आपको एक से अधिक नंबर चाहिए तो आपको इसका प्रीमियम
वर्शन खरीदना पड़ेगा जिसकी कॉस्ट लगभग ₹60 महीना है ।
इसके बाद आप जब भी किसी को टेलीफोन कॉल करेंगे या s.m.s. भेजेंगे तो वह सामान्य टेलीफोन की काल की तरह ही काल होगी तथा सामान्य एसएमएस की तरह ही s.m.s. जाएगा लेकिन पाने वाले के पास आपका असली फोन नंबर नहीं जाएगा बल्कि वह रजिस्टर्ड नंबर ही जाएगा जो आपने रजिस्टर किया है।
0 टिप्पणियाँ:
टिप्पणी पोस्ट करें