5 myth/lies about smartphone battery truth about these common smartphone battery myths

स्मार्टफोन बैटरी के बारे में 5 भ्रांतियां जिन्हें दुनिया मानती है सच, जानिए वास्तविकता तथा सच्चाई क्या है?

आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट wikigreen.in में. हमारा आज का विषय है स्मार्टफोन की बैटरी, विशेष कर कुछ लोगों द्वारा बिना किसी तकनीकी ज्ञान के स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में झूठ फैला कर लोगों को भ्रमित या मिसगाइड किया जाना. इस विषय में 5 तरह की अफवाहें हमारे सामने आई है और सभी पांचों का हमने उत्तर दिया है

smartphone battery myths & reality


आज हर आदमी के पास स्मार्टफोन है और स्मार्टफोन पर उचित दर पर इंटरनेट उपलब्ध है लेकिन जो सबसे बड़ी दिक्कत है वो है स्मार्टफोन की बैटरी। अगर आप इंटरनेट चलाते हैं तो स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है। यानि स्मार्टफोन के लिए बैटरी सबसे जरूरी चीज है जिसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

एक बड़ी समस्या यह है कि हर कोई मोबाइल फोन की बैटरी का विशेषज्ञ बन गया है तथा  कई तरह के मिथ फैला रखे हैं। आईये जानते हैं लोगों द्वारा फैलाये गए 5 झूठ और उनकी वास्तविक सच्चाई


(1)  पहला बड़ा झूठ  अगर आप स्मार्टफोन को बार-बार स्विच ऑफ करेंगे तो स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खराब हो जाएगी।

 You may like to read on -  How to block spamcalls, Fake calls, unwanted calls on your Android device


 क्या है वास्तविक सच्चाई

ऐसा नहीं होता है यह बिलकुल झूठ है बल्कि जब भी आवश्यक हो फोन को स्विच ऑफ करें। विशेषज्ञों कि राय है कि फोन को दिन में एक बार जरूर रीस्टार्ट करना चाहिए। वैसे भी बैटरी की यह सामान्य प्रकृति है कि अगर आप फोन को स्विच ऑफ कर देंगे तो एक तय समय में उसकी बैटरी अपने आप डिस्चार्ज हो जाती है।

(2)  दूसरा बड़ा झूठ  ज्यादा चार्ज करने से स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खराब हो जाती।

 क्या है वास्तविक सच्चाई

अक्सर ऐसा कहा जाता है कि बैटरी को ज्यादा चार्ज करने से वह जल्दी खराब हो जाती है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है क्यों कि आजकल आपका स्मार्टफोन आपसे ज्यादा स्मार्ट है और स्मार्टफोन की बैटरी फुल चार्ज होने पर उसे चार्जर से अपने आप डिसकनेक्ट कर देता है यानि चार्जर लगा रहता है परन्तु बैटरी करंट नहीं लेती। ऐसे में यह एकदम झूठ है कि ज्यादा चार्ज करने से बैटरी खराब होती है क्योंकि बैटरी ज्यादा चार्ज होने का कोई  सवाल ही नहीं उठता है। इस तथ्य की तो आप स्वयं कभी भी जांच कर सकते हैं जब बैटरी हंड्रेड परसेंट चार्ज दिखाने लग जाती है उस समय चार्जिंग इंडिकेटर ऑफ दिखाता है यानी स्रोत से कट गया है

(3)  तीसरा बड़ा झूठ  स्मार्टफोन की बैटरी पूरी तरह डिस्चार्ज होने के बाद ही रीचार्ज करें।

 क्या है वास्तविक सच्चाई

यह बिलकुल ही गलत धारणा है और स्मार्टफोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए उसके जीरो पर्सेंट होने का इंतजार कभी न करें। बैटरी का चार्ज लेवल कम होने पर आपका स्मार्टफोन लो बैटरी वार्निंग देता है तथा आप हमेशा ध्यान रखें कि आपका स्मार्टफोन लो बैटरी वॉर्निंग दे उससे पहले चार्ज करें।


You may like to read on -  Blogger SEOTips-Blog Title Swapping for Better SEO Results


(4)  चौथा बड़ा झूठ   अगर आपका फोन नया है तो बैटरी चार्ज करते समय फोन को स्विच ऑफ करदें।

 क्या है वास्तविक सच्चाई

इसमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है तथा ऐसा करने की कतई जरूरत नहीं है इससे कोई फायदा नहीं होता। बल्कि फोन में बैटरी का चार्ज लेवल जितना आता है आप उसे यूज करके उसके खत्म होने पर या उससे पहले ही जब चाहें चार्ज करें और आपको फोन स्विच ऑफ करने की कतई जरूरत नहीं है। 

(5)  पांचवां बड़ा झूठ  बार-बार चार्ज करने से स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खराब होती है।

क्या है वास्तविक सच्चाई

अधिक इंटरनेट यूज, बहुत सारे फीचर्स और स्मार्टफोन का कम बैटरी बैकअप व अन्य कई कारणों से स्मार्टफोन की बैटरी कम समय में डिस्चार्ज हो सकती है। ऐसे में यूजर को बार-बार बैटरी रे रीचार्ज तो करनी ही पड़ती है। रिचार्ज और डिस्चार्ज बैटरी की सामान्य प्रक्रिया है तथा इससे बैटरी पर कोई असर नहीं पड़ता।

You may like to read on -  Speechnotes an online Speech-enabled Notepad by Google converts Voice to text Inside your Browser

 

What's really killing your smartphone battery, What things Damage phone battery, Why do smartphones have bad battery life, Is draining phone battery bad, why should we not use phone while charging, does using phone while charging reduce battery life,  what happens if you keep your phone charging after 100, what happens when you overcharge a phone battery, is it okay to use phone while charging in power bank, what happens when you overcharge a battery, does charging your phone overnight ruin the battery, safe charging feature is protecting battery auto disconnect when fully charged

 

विशेष निवेदन - हमारा प्रयास कैसा रहा इस विषय में कृपया कमेंट करे। विपरीत राय देने में कतई संकोच न करें अपनी राय निष्पक्ष दे। कृपया हमारे ब्लॉग के सदस्य बने तथा हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। 

 

एक टिप्पणी भेजें

Please Donot spam

और नया पुराने