How to make your slow and frequently hanging Windows PC/Laptop superfastअपने धीमे और बार-बार हैंग हो रहे विंडोज पीसी/लैपटॉप को सुपरफास्ट कैसे बनाएं
मैं एक दिन अपने एक मित्र के घर गया. उस समय मेरा मित्र अपने लैपटॉप पर काम कर रहा था. मैं पूछ लिया क्या कर रहे हो. मेरा मित्र बोला यार तू मेरा एक काम कर दे. मैंने कहा बताइए उसने लैपटॉप मेरी तरफ करते हुए कहा यार तू इसको सामने वाले गंदे नाले में फेंक कर आजा. मैंने कहा ऐसा क्या हो गया. मित्र ने कहा किसी भी काम में ढंग से नहीं चलता बार-बार हैंग हो जाता है किस काम का है यह. मैंने कहा बस इतनी सी बात के लिए इतना महंगा लैपटॉप नाले में फेंकने को तैयार हो गया. मैंने अपने मित्र को लैपटॉप के कुछ टिप्स बताए और कुछ ही मिनट में लैपटॉप जिसे मेरा मित्र नाले में फेंक रहा था सुपरफास्ट हो गया.
make your slow and frequently hanging Windows PC/Laptop superfast
तो चलिए जिस तरह से मैंने अपने मित्र के बार-बार हैंग हो रहे लैपटॉप जिस को मेरा मित्र नाले में फेंकने की कह रहा था उसको सुपरफास्ट बनाया उसी तरह आप के लैपटॉप को भी आज कुछ ही मिनट में सुपरफास्ट बना देते हैं और वह भी केवल कुछ स्टेप्स में बिना किसी खर्चे के-
सबसे पहले अपने लैपटॉप में विंडोज चालू करें और होम पेज पर जाएं. यहां पर ctrl+R दबाएं यानी कंट्रोल(“Ctrl” Key) की दबा कर रखें और कंट्रोल की को दबाकर रखते हुए आर(Letter ‘R’ on keyboard) दबा दें
जब आप कंट्रोल की को दबाकर रखते हुए आर(Letter ‘R’ on keyboard) दबाएंगे तो आपके लैपटॉप के स्क्रीन पर कमांड(Cmd) इस प्रकार खुल जाएगी.
यहां आपको अपने लैपटॉप के कमांड बॉक्स में निम्नलिखित एक कमांड लिखनी है कमांड है-
"systempropertiesperformance"
कृपया ध्यान रखें कि इस पूरी कमान के बीच में स्पेस नहीं होना चाहिए यह कमांड लगातार बिना स्पेस उपरोक्त अनुसार लिखनी है.
YOU MAY LIKE TO READ ON - How To Detect Avoid Online Scams Using 5 Effective GoogleTips
इस कमांड "systempropertiesperformance" को सावधानी पूर्वक बिना स्पेस के इंटर करने के बाद ओके(OK) पर क्लिक करें. जब आप ओके(OK) पर क्लिक करेंगे तो आपका PC/लैपटॉप आपको अगले स्क्रीन पर ले जाएगा और अगला स्क्रीन आपके सामने इस प्रकार खुल जाएगा-
यहां जैसा कि आप देख रहे हैं विकल्प की एक लंबी लिस्ट खुल गई है. इस लिस्ट के ऊपरी हिस्से में एक विकल्प है Adjust for best performance. कृपया इस विकल्प के बाईं तरफ वाले रेडियो बटन पर चेक करके इसको सेलेक्ट कर दें.
Adjust for best performance. के बाद इस लिस्ट में दिखाई दे रहे बहुत सारे विकल्प दिखाई दे रहे हैं उनमें परफॉर्मेंस से संबंधित कोई सा भी नहीं है इसलिए स्क्रॉल डाउन करके एकदम नीचे आ जाए.
आप देख रहे हैं कि सबसे नीचे सेव करने के लिए ओके(OK) का विकल्प मौजूद है इसलिए कृपया ओके(OK) पर क्लिक कर के सेव(Save) करदें.
इस तरह से आप ने अपने लैपटॉप को बेस्ट परफॉर्मेंस पर सेट कर दिया है अब यह है चलेगा नहीं बल्कि दौड़ेगा अब यह रॉकेट फास्ट हो गया है. इस पूरी प्रक्रिया में मुश्किल से दो-तीन मिनट का समय लगता है लेकिन यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका लैपटॉप आपका बहुत समय बचाता है और लंबे समय तक बचता रहेगा कभी स्लो नहीं चलेगा कभी हैंग नहीं होगा घंटे का काम कुछ मिनट में निपटाएगा. सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसके बाद मेरे मित्र की तरह आपको अपना लैपटॉप अथवा पीसी किसी गंदे नाले में फेंकने के बारे में विचार नहीं करना पड़ेगा.
सबसे पहले तो मैं आपसे निवेदन करूंगा कि कृपया हमारे इस आर्टिकल को लाइक करें अपने मित्रों के साथ शेयर करें और हमारे ब्लॉग के सदस्य बने ताकि इसी तरह के नए आने वाले आर्टिकल तुरंत सीधे आपको अपने इनबॉक्स में मिल सके और हमारे चैनल में सुधार करने के लिए हमें गाइड करने हेतु अपनी राय कमेंट बॉक्स में देने की कृपा करें.
YOU MAY LIKE TO READ ON - Aadhar Card Lost Forgot Aadhar Card No How To Recover
मैं आपसे यह भी निवेदन करूंगा कि अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो कृपया इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करें और हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें. हमारा ब्लॉग विकसित करने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.
तो यह थी How to make your slow and frequently hanging Windows PC/Laptop superfast की राम कहानी जो हमने आपकी सेवा में प्रस्तुत की। आशा करते हैं कि हमारा प्रयास आपको पसंद आया होगा ।कृपया हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें । हमारी पोस्ट को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें । अपनी राय हमें कमेंट के जरिए दें । हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद। अगर आप हमसे कुछ और पूछना चाहते हैं या हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट पर कमेंट करके या हमारी वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद कांटेक्ट फार्म का इस्तेमाल करके हमसे संपर्क कर सकते हैं । अगर आप हमसे संपर्क करेंगे तो हमें बहुत प्रसन्नता होगी । नमस्कार, धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो ।
How to clean up laptop to make it run faster, Tips to improve PC performance in Windows, How to Make Laptop Faster, Slow PC/Laptop, What do if PC/laptop starts freezing, Why PC/laptop is slow, Why is my brand new PC/laptop so slow, How to make PC/Laptop faster, PC/Laptop running slow and freezing.