How to add a Slide to shut down option on Windows 10 विंडोज 10 में स्लाइड टू शटडाउन ऑप्शन कैसे जोड़ें

विंडोज 10 में स्लाइड टो शटडाउन बनाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका Step by step guide to create slide to shut down in Windows 10

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट विकीग्रीन डॉट इन(wikigreen.in) में. दोस्तों हमारा आज का विषय है विंडोज स्लाइड टू डाउन शटडाउन. 

सबसे पहले तो हम यह समझते हैं कि स्लाइड शटडाउन होता क्या है. आम तौर पर हम हमारे कंप्यूटर को शटडाउन यानी बंद कैसे करते हैं बहुत आसान सा तरीका हमारे डेस्कटॉप पर बाई तरफ के  कॉर्नर में सबसे नीचे विंडो आईकॉन या इसे स्टार्ट बटन भी कह सकते हैं हम. तो हम कंप्यूटर को बंद या शट डाउन करने के लिए सबसे पहले विंडो आइकॉन पर क्लिक करते हैं फिर हमबर्गर आईकॉन यानी मीनू में सबसे ऊपर बाई तरफ कॉर्नर में 3 लाइनें है उस पर क्लिक करते हैं उसके बाद नीचे आते हैं पावर ऑप्शन पर क्लिक करते हैं और इसमें शटडाउन पर क्लिक करते हैं यही तरीका है आसान सा.

10  विंडोज 10 में स्लाइड टू शटडाउन ऑप्शन कैसे जोड़ें
Windows slide to shhutdown

अगर कोई इससे भी आसान और आकर्षक तरीका हो तो कैसा रहे. तो आइए आज हम आपको आपके विंडो को शटडाउन करने का इससे भी आसान और आकर्षक तरीका बताते हैं. उसे कहते हैं विंडोज स्लाइड टू शटडाउन.

दोस्तों यह तरीका विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाली सभी डिवाइस पर काम करता है, चाहे वह टच स्क्रीन वाली हो या माउस से चलने वाली.


 अपने कंप्यूटर में स्लाइड टू सटडाउन आपको अलग से क्रिएट करना पड़ता है आज के इस वीडियो में मैंने आपके पीसी के डेस्कटॉप पर स्लाइड टू शटडाउन आईकॉन या स्लाइड शटडाउन शॉर्टकट क्रिएट करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप समझाया है
 
स्लाइड टू शटडाउन क्रिएट करते समय आपको एक कोड की जरूरत पड़ती है वह कोड मैंने नीचे दे दिया है और वीडियो में भी वह कोर्ट दिखाई देता है लेकिन वीडियो में से तो आपको देखकर लिखना पड़ेगा और डिस्क्रिप्शन से कॉपी करके पेस्ट कर सकते हैं
 
स्लाइड शटडाउन क्रिएट करने का कोड
%windir%\System32\SlideToShutDown.exe

तो दोस्तों आइए समझते हैं की विंडोज में अपने डेस्कटॉप पर स्लाइड शटडाउन का आइकॉन कैसे क्रिएट किया जाता है-


इसके लिए सबसे पहले आपको अपने डेस्कटॉप पर राइट क्लिक करना है.
 
राइट क्लिक करने के बाद जो मीनू खुलता है उसमें आपको अपना करसर न्यू पर ले जाना है.
 
जब आप करसर न्यू पर ले जाएंगे तो आपके आपके सामने न्यू ऑप्शन एक्सपेंड हो जाएगा और इस के सारे ऑप्शन आपके सामने खुल जाएंगे .

अब सामने जो ऑप्शन खुले हैं उनमें आप शॉर्टकट पर क्लिक करें.
 
जब शॉर्टकट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने अगला स्क्रीन खुलेगा.
 
इसमें एक खाली बॉक्स खुलेगा तथा आपसे पूछेगा किटाइप लोकेशन ऑफ आइटम”. यहां आपको सिर्फ इतना करना है कि जो ऊपर कोड दिया हुआ है वह यहां पेस्ट करना है तो आप वह कोड कॉपी कर लीजिए और यहां पेस्ट कर दीजिए शुरू में नेक्स्ट का ऑप्शन हाइलाइटेड नहीं होगा लेकिन जैसे ही आप इसमें वह कोड भरेंगे यह ऑप्शन हाईलाइट हो जाएगा उसके बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक कर दें.

जब आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो अगले स्क्रीन पर आपसे ऑप्शन पूछेगा कि आप इस शॉर्टकट का क्या नाम रखना चाहते हैं.
 
आप शॉर्टकट का अपनी पसंद का कोई भी नाम रख सकते हैं जैसे सीधा स्लाइड शटडाउन रख दिया या और कोई नाम जो आप रखना चाहते हैं वह रख सकते हैं. अपनी पसंद का कोई नाम रख के और फिनिश पर क्लिक दें. अब आपका स्लाइड शटडाउन का शॉर्टकट डेस्कटॉप पर क्रिएट हो गया
 
अब आप का शॉर्टकट तो क्रिएट हो गया, यह अच्छी तरह काम कर रहा है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि इसका जो आइकॉन है वह भी आकर्षक सा रखें, तो आप इस आइकॉन को बहुत आसानी से बदल सकते हैं. इसके आईकॉन को बदलने के लिए एक सिंपल सा तरीका है
 
इस आइकॉन के ऊपर राइट क्लिक करें.
 
अब आपके सामने एक मीनू खुलेगा उस मीनू में सबसे नीचे ऑप्शन है प्रॉपर्टीज.
 
प्रॉपर्टीज पर क्लिक करें.
 
जब आप प्रॉपर्टीज पर क्लिक करेंगे तो अगले स्क्रीन पर जो मीनू खुलेगा उसमें आपको  एक ऑप्शन मिलेगा चेंज आईकॉन आप इस चेंज आइकॉन पर क्लिक करें.
 
जब आप चेंज आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने अनगिनत आईकॉन खुल जाएंगे. आप इनमें से कोई भी आईकॉन चुन सकते हैं आप जिस आईकॉन पर क्लिक करके ओके करेंगे वही आईकॉन आपके इस शॉर्टकट का हो जाएगा.

अब आपका स्लाइड टू सट डाउन का शॉर्टकट आपके डेस्कटॉप पर क्रिएट हो गया अब जानते हैं कि इससे कंप्यूटर को शटडाउन कैसे करें

स्लाइड टू सट डाउन से कंप्यूटर को शटडाउन कैसे करें

इसे शटडाउन करने के लिए आइकॉन पर डबल क्लिक करें तब आपके सामने स्लाइड जाएगी इसके बीच में जो तीर का निशान है उस पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपका कंप्यूटर तुरंत शट डाउन हो जाएगा. आप चाहे तो तीर के निशान पर क्लिक करके सीधा इंटर हिंट कर के बी शटडाउन कर सकते हैं.

मान लीजिए आपने शटडाउन की प्रक्रिया चालू कर दी और स्लाइड आपके डेस्कटॉप स्क्रीन पर अपीयर हो गई अब आपने विचार बदल दिया कि अभी शटडाउन नहीं करना कुछ और काम करना है तथा वह काम करने के बाद शटडाउन करेंगे, ऐसी हालत में आपको शटडाउन के आइकॉन पर या स्क्रीन पर कहीं भी खाली जगह क्लिक करना है शटडाउन के आइकॉन पर या स्क्रीन पर कहीं भी खाली जगह पर क्लिक करते ही शटडाउन की स्लाइड वापिस चली जाएगी.

दोस्तों यह था विंडोज में स्लाइड शटडाउन क्रिएट करने का तरीका हम आपसे निवेदन करते हैं कि कृपया इसे लाइक करें मित्रों के साथ शेयर करें हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और हमारा प्रयास कैसा लगा इस बारे में कृपया कमेंट करें

What is slide to shutdown, slide to shut down your pc, How do I add a slide to shut down, windows 10 slide to shutdown, how to slide to shut down your pc, How do I add a shutdown button to Windows 10,  slide to shutdown windows 10 code, How do I change the shut down options in Windows, how to enable slide to shut down your pc
 
तो दोस्तों आज बस इतना ही नमस्कार धन्यवाद आपका दिन शुभ हो

विशेष निवेदन - हमारा प्रयास कैसा रहा इस विषय में कृपया कमेंट करे। विपरीत राय देने में कतई संकोच करें अपनी राय निष्पक्ष दे। कृपया हमारे ब्लॉग के सदस्य बने तथा हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। हमारे यूट्यूब चैनल स्टार्ट विथ विकिग्रीन को सब्सक्राइब करें।Please subscribe our youtube channel “Start With Wikigreen

एक टिप्पणी भेजें

Please Donot spam

और नया पुराने