नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग wikigreen.in में दोस्तों आज के आर्टिकल का विषय ऐसा है जो सभी के काम का है आज का विषय है अगर दुर्भाग्य से आपका फोन पानी में गिर जाए या जैसे अभी बरसात का मौसम है और आप कहीं जा रहे हो ऐसे में रस्ते में बरसात हो जाए तो बरसात में फोन भीग जाए तब क्या करें तो दोस्तों आज हम इसी विषय पर बात करेंगे और मैं अपने सभी मित्रों से निवेदन करना चाहूंगा कि कृपया हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब(Subscribe) करें हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें .
SmartPhone Dropped in water, Dos and Don't |
तो दोस्तों अगर हमारा फोन पानी में गिर जाए या बरसात में भीग जाए ऐसी स्थिति में पानी के संपर्क में आकर हमारे फोन के खराब होने की आशंका अधिक रहती है इससे टचस्क्रीन स्पीकर माइक्रोफोन या फिर मदरबोर्ड को भी नुकसान होने की आशंका रहती है यदि आप फोन में पानी जाने पर कुछ सावधानियां बरतें तो फोन को होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है या कुछ कम किया जा सकता है .
तो दोस्तों आज के आर्टिकल को हम दो भागों में बांटेंगे एक तो अगर आपका फोन पानी में भीग जाए तो क्या करना चाहिए दूसरा अगर आपका फोन पानी में भीग जाए तो क्या नहीं करना चाहिए तो दोस्तों पहले चर्चा करते हैं कि –
You may like to read on - Speechnotes anonline Speech-enabled Notepad by Google converts Voice to text Inside yourBrowser
दोस्तों ऐसी हालत में हर सेकंड बहुत महत्वपूर्ण है सबसे पहले तो अपने फोन को तुरंत पानी से बाहर निकालिए .
अगर फोन चालू है तो तुरंत स्विच ऑफ कर दीजिए .
अगर फोन रिमूवेबल बैटरी वाला है तो पीछे का ढक्कन खोल कर तुरंत बैटरी निकाल दीजिए.
सिम और माइक्रो एसडी कार्ड को तुरंत इनके स्लॉट से निकाल दें और इसे साफ करें साफ करने के लिए बहुत ही सॉफ्ट और साफ कपड़ा इस्तेमाल करें .
अगर आपको फोन को खोलने की थोड़ी बहुत जानकारी है तो फोन को खोल ले और इसको साधारण अल्कोहल से साफ करें क्योंकि अल्कोहल में पानी और मिनरल्स को रोकने की शक्ति ज्यादा होती है .
You may like to read on - Is your phone call conversation being recorded? how to check and how to avoid
अगर आपको फोन खोलने के बारे में जानकारी नहीं है तो किसी नजदीकी मोबाइल की दुकान पर ले जाएं कर मैकेनिक की सहायता से साफ कराएं इसके बाद फोन को अच्छी तरह से किसी मजबूत कपड़े में जिसमें से चावलों का बुरादा ना छन सके लेकिन हवा आसानी से पास होनी चाहिए, पैक करें और कच्चे चावलों के बीच में 24 घंटे के लिए रख दें चारों तरफ से इसको चावलों से ढक दें .
24 घंटे बाद फोन को स्विच ऑन करके जांच कर सकते हैं कि यह स्विच ऑन हो रहा है या नहीं तथा काम कर रहा है या नहीं.
तो दोस्तों यह तो हो गया कि अगर हमारा फोन पानी में गिर जाए बरसात में भीग जाए या किसी भी कारण से उसके अंदर पानी घुस जाए तो क्या करना है अब हम विचार करते हैं कि अगर ऐसी स्थिति दुर्भाग्य से हमारे सामने आ जाए तो क्या नहीं करना है .
You may like to read on - हिंदी-व्हाट्सएप के टॉप टिप्स और ट्रिक्स खास फीचर्स जो आपको जानना जरूरी है
भूलकर भी इसका कोई बटन या कोई की(Key) न दबाएं.
फोन में से पानी निकालने के लिए उसे हिलाएं डुलाएं बिल्कुल भी नहीं न उसको झटके तथा न उसे किसी भी तरह से थपथपाए .
फोन को स्विच ऑन यानी बूट करने की कोशिश तो बिल्कुल भी ना करें अगर ऐसा किया तो यह समझ ले कि आप अपने फोन को जानबूझकर खराब करने की कोशिश कर रहे हैं .
अगर आपका फोन इस समय वारंटी पीरियड में चल रहा है तो ध्यान रखें कि इसको खोलने की कोशिश बिल्कुल ना करें तथा न ही किसी मैकेनिक को दिखाएं ऐसा करने से आप द्वारा वारंटी की शर्तों के अनदेखी मानी जाएगी
You may like to read on - HTML Basics-Links, Link tags Link attribs
कुछ लोग ऐसी स्थिति में फोन को किसी ओवन लाइट्स या किसी अन्य गर्मी के स्रोत के पास ले जाते हैं शायद यह सोच कर कि गर्मी से पानी जल्दी सूख जाएगा लेकिन ऐसा भूलकर भी नहीं करें अगर आप ऐसा करेंगे तो आप अपने फोन का हार्डवेयर जानबूझकर खराब कर लेंगे .
कुछ लोग फोन को सुखाने के लिए blower का इस्तेमाल कर लेते हैं इसका नतीजा यह होता है कि पानी और भी गहराई में चला जाता है तथा फोन में दूर तक फैल भी जाता है अतः कृपया फोन को सुखाने के लिए blower का इस्तेमाल भूलकर भी ना करें .
ऐसी हालत में फोन को चार्ज करने की कोशिश कतई ना करें आपका यह काम आपके लिए और भी हानिकारक हो सकता है इससे चार्जिंग सॉकेट आपके फोन की बैटरी आपके फोन का मदरबोर्ड खराब हो सकते हैं तथा ऐसी स्थिति में फोन ब्लास्ट भी हो सक ता है.
इसके साथ ही आज का आर्टिकल पूरा हुआ कृपया ब्लॉग को सब्सक्राइब(Subscribe) करें हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें .
हमारे ब्लॉग wikigreen.in पर आने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो
YOU MAY LIKE TO READ ON - Top Things toConsider When Buying Right Desktop PC for Your Needs
water damaged phone repair service, how to fix a phone with water damage, what to do if you drop your phone in water, dropped phone in water non removable battery, How do you fix a smartphone that fell in water, How can I fix my water damaged android phone, water damaged phone, turns on but screen is black, how to fix a water damaged phone after a month, How To Fix Your Phone After You Dropped It In Water,