How to Call, SMS someone without showing your mobile number

अब बिना असली नंबर बताएं किसी को भी कर सकेंगे मैसेज या कॉल, यह है पूरा तरीका अब किसी को भी कॉल करो SMS करो नहीं जायेगा आपका रियल मोबाइल नंबर | Hide Your Real Number Android Trick

कई बार ऐसा होता है कि हम लोग निजता के डर से या किसी अनजान आदमी से बात करते समय या किसी भी अन्य कारण से किसी के साथ बात करते समय अपना मोबाइल नंबर शेयर नहीं करना चाहते हैं। कई लोगों ने तो इसके लिए न चाहते हुए भी दूसरा सिम कार्ड तक खरीद रखा है। लेकिन आज हम आपको बहुत ही आसान सा एक ऐसा तरीका बता रहे है, जिससे आप किसी दूसरे व्यक्ति से अपना नंबर बताए बिना ही फोन कॉल, s.m.s. तथा चैट भी कर सकेंगे। तो आइए आपको बताते हैं इसका पूरा तरीका ।
 
http://www.wikigreen.in/2020/05/sms-hide-your-real-number-androidtrick.html
टेलीफोन कॉल एसएमएस चैट करें बिना अपना असली नंबर बताएं


यदि आप चाहते हैं कि टेलीफोन पर बात करते समय आपका असली नंबर किसी के पास ना जाए और आप जब चाहे किसी को भी फोन और मैसेज भी कर सकें तो इसके लिए आपको एक ऐप इंस्टॉल करना पड़ेगा जिसका नाम है Text Me । यह ऐप गूगल प्ले-स्टोर पर उपलब्ध है । यह 4.14 लाख लोगों के रिव्यु के आधार पर 4.22 रेटिंग, 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड का ऐप है । Text Me एप को यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं अथवा गूगल प्ले स्टोर से सर्च करके भी डाउनलोड कर सकते है। 


प्रैक्टिकली इस काम में 3 स्टेप है पहला स्टेप गूगल प्ले स्टोर से "टेक्स्ट मी" ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करना दूसरा स्टेप टेक्स्ट मी ऐप में अकाउंट क्रिएट करना तथा तीसरा स्टेप है अपनी पसंद का नंबर प्राप्त करना ।

गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर आईकॉन पर टैप करें ।




अब गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में text me लिखकर सर्च करें ।

उसके बाद सावधानी पूर्वक चेक करें कि आपने सही ऐप चुना है । क्योंकि text me ऐप के डुप्लीकेट तथा मिलते-जुलते नामों वाले ऐप भी है अतः यह जो स्क्रीन पर दिख रहा है ना ऐसा आना चाहिए । 

 
http://www.wikigreen.in/2020/05/sms-hide-your-real-number-androidtrick.html
गूगल प्ले स्टोर पर टेक्स्ट मी ऐप
 
अब इंस्टॉल पर टैप करें । ऐप आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाएगा ।


इस टेक्स्ट मी एप को डाउनलोड इंस्टॉल करने के बाद आपको साइन अप अर्थात अकाउंट बनाना पड़ेगा यानी रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा । रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना ईमेल और पासवर्ड इंटर करना पड़ेगा । लेकिन आप चाहे तो फेसबुक या जीमेल अकाउंट से भी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं यह प्रक्रिया बहुत सरल है । तो मैं फेसबुक से साइन अप करने का तरीका बता देता हूं ।


जब आप साइन अप करना चाहेंगे तब आपके सामने इस प्रकार का स्क्रीन खुलेगा । इसमें आप देख रहे हैं ई-मेल और पासवर्ड, फेसबुक और जीमेल तीनों तरीकों से साइन अप करने के ऑप्शन खुले हुए हैं । इनमें से आप जो चाहे चुन सकते हैं । अब आपके लॉगइन विद फेसबुक पर क्लिक कर दीजिए । 


http://www.wikigreen.in/2020/05/sms-hide-your-real-number-androidtrick.html
टेक्स्ट में एप का लॉगइन ऑप्शन स्क्रीन
 
अब आपके सामने अगला स्क्रीन इस तरह खुलेगा । 

http://www.wikigreen.in/2020/05/sms-hide-your-real-number-androidtrick.html
टेक्स्ट में एप का लॉगइन विद फेसबुक

ऊपर वाले बॉक्स में अपने फेसबुक अकाउंट की ईमेल आई डी अथवा फोन नंबर भरे तथा नीचे वाले बॉक्स में अपना फेसबुक का पासवर्ड भर के लॉगइन पर क्लिक करें । 




अब फेसबुक आपसे कुछ परमिशन मांग सकता है जब फेसबुक परमिशन मांगे तो स्वीकार करें ।
 
http://www.wikigreen.in/2020/05/sms-hide-your-real-number-androidtrick.html
क्रिएटिंग  अकाउंट का मैसेज

अब कुछ सेकंड के लिए क्रिएटिंग  अकाउंट का मैसेज इस तरह दिखाई देगा और आपका अकाउंट क्रिएट होकर आप लोग इन हो जाएंगे ।



रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक नंबर लेने का ऑप्शन मिलेगा। नंबर लेने के ऑप्शन में पहले आपके सामने दुनिया के सभी देशो की लिस्ट इस प्रकार खुल जाएगी जिसमें से आपको वह देश चुनना पड़ेगा जिसका नंबर आपको चाहिए ।
 
http://www.wikigreen.in/2020/05/sms-hide-your-real-number-androidtrick.html
Text me app number selection option

लिस्ट में ऊपर के सेक्शन में जो बेस्ट सेलर ऑप्शन है उसमें उन देशों के नाम होंगे जिनके फोन नंबर सबसे ज्यादा डिमांड किए जाते हैं । उसके बाद दुनिया के सभी देशों की लिस्ट होगी जो इस प्रकार खुलेगी । मैं आपको उस लिस्ट का एक नमूना दिखा देता हूं ।

http://www.wikigreen.in/2020/05/sms-hide-your-real-number-androidtrick.html
Text me app all countries list

मैं वेस्ट सेलर में से ही एक नंबर ले लेता हूं । और यूनाइटेड स्टेट्स ऑप्शन पर क्लिक कर देता हूं । 

http://www.wikigreen.in/2020/05/sms-hide-your-real-number-androidtrick.html
Text me app number selection option

अब यह सिटी का नाम पूछेगा तो मैं एक सिटी चुन लूंगा । 
 
अब उस सिटी में जो नंबर उपलब्ध हैं वह सारे नंबर एक लिस्ट में दिखाएगा । 


 
लिस्ट में से मैं एक नंबर चुन लूंगा । 
 
नंबर चुनने के बाद आपके मोबाइल पर ही आपका नंबर अलॉट होना इस तरह कंफर्म कर देगा । 

http://www.wikigreen.in/2020/05/sms-hide-your-real-number-androidtrick.html
Text me app nomberallotment confirmation screen

आपको एक नंबर फ्री मिलेगा परंतु अगर अगर आपको एक से अधिक नंबर चाहिए तो आपको इसका प्रीमियम वर्शन खरीदना पड़ेगा जिसकी कॉस्ट लगभग ₹60 महीना है ।




इसके बाद आप जब भी किसी को टेलीफोन कॉल करेंगे या s.m.s. भेजेंगे तो वह सामान्य टेलीफोन की काल की तरह ही काल होगी तथा सामान्य एसएमएस की तरह ही s.m.s. जाएगा लेकिन पाने वाले के पास आपका असली फोन नंबर नहीं जाएगा बल्कि वह रजिस्टर्ड नंबर ही जाएगा जो आपने रजिस्टर किया है।

Can you hide your number on SMS, Can you make your number private on Android, how to hide my number when calling on android, how to hide number and send message on mtn, how to hide my number when making a call, how to hide your phone number when texting, how to send a text without showing your number, how to call someone without showing your number


एक टिप्पणी भेजें

Please Donot spam

और नया पुराने