फेसबुक
पर ग्रुप बनाकर ग्रुप लिंक जनरेट करने का तरीका
आजकल फेसबुक पर फेसबुक
समूह(Facebook Groups) बड़े लोकप्रिय हैं । फेसबुक ग्रुप्स पर समान विचार वाले लोग
ग्रुप बनाकर अपने विचार साझा करते हैं और रचनात्मक वार्तालाप करते हैं तथा जुड़ाव महसूस
करते हैं । रचनात्मक वार्तालाप साझा करने के लिए फेसबुक ग्रुप बहुत उपयोगी साबित हो
रहे हैं । तो आइए सीखते हैं कि नया फेसबुक ग्रुप कैसे बनाया जाता है तथा ग्रुप में
नए सदस्यों को इनवाइट करने के लिए फेसबुक ग्रुप की कस्टम लिंक कैसे जनरेट की जाती है
।
![]() |
फेसबुक पर ग्रुप बनाकर ग्रुप लिंक जनरेट करने का तरीका |
सबसे पहले तो बनाते
हैं फेसबुक ग्रुप । कुछ लोग फेसबुक स्मार्टफोन में चलाते हैं तथा कुछ लोग कंप्यूटर
में चलाते हैं और कंप्यूटर में फेसबुक ग्रुप क्रिएट करने के तरीके में और मोबाइल में
फेसबुक ग्रुप क्रिएट करने के तरीके में थोड़ा सा फर्क है । तो यहां हम आपको दोनों तरीके
बता देते । पहले आपको बताते हैं मोबाइल में फेसबुक ग्रुप क्रिएट करने का तरीका । फेसबुक
ग्रुप बनाने के लिए अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन कीजिए । अब आपके सामने आपका फेसबुक
होम पेज इस तरह खुलेगा ।
Click to
read On - Why you should delete Facebook Search history how to delete FacebookSearch history
अब
आपको आपके स्क्रीन पर ऊपर दाहिने कोने में तीन छोटी-छोटी समानांतर लाइने दिखाई दे रही
है । यह मीनू है इसे हमबर्गर आईकॉन भी कहते हैं । तो इस पर टेप कीजिए । अब आपके सामने
अगला स्क्रीन इस प्रकार खुलेगा ।
![]() |
Favebook Group creation menu in mobiile |
इस
स्क्रीन में आपको सबसे ऊपर एक ऑप्शन दिख रहा है ग्रुप्स “Groups” । अब आप ग्रुप्स“Groups” पर टेप कीजिए ।
मोबाइल
पर फेसबुक ग्रुप बनाने की कार्यवाही में तथा कंप्यूटर पर फेसबुक ग्रुप बनाने की कार्यवाही
में बस इतना फर्क है कि मोबाइल में पहले होम स्क्रीन पर हैमबर्गर आईकॉन पर टेप करना
पड़ता है और अगले पेज पर ग्रुप्स का ऑप्शन खुलता है लेकिन जब कंप्यूटर में फेसबुक ग्रुप
बनाते हैं तो लॉगइन करते ही होम पेज पर ही ग्रुप्स का ऑप्शन दिख जाता है । आगे की कार्यवाही
मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में समान ही है ।
इसलिए
आगे की कार्यवाही आपको कंप्यूटर में समझा देते हैं ।
Click to read On -Download facebook profile, Activities logs Or everything and save to your Harddisk
ऊपर
जो स्क्रीन दिख रहा है यह फेसबुक अकाउंट का होमस्क्रीन है और होम स्क्रीन पर ही ग्रुप्स
का ऑप्शन दिखाई दे रहा है । कृपया इस पर क्लिक कीजिए । जब इस पर क्लिक करेंगे तो अगला स्क्रीन इस प्रकार खुलेगा
अब
ऊपर के स्क्रीन में आपके सामने +क्रिएट ग्रुप(+Create Group) का एक ऑप्शन दिखाई दे
रहा है । अब कृपया +क्रिएट ग्रुप(+Create Group) पर क्लिक करें । अब आपके सामने क्रिएट
न्यू ग्रुप Create New Group का अगला स्क्रीन अगला स्क्रीन इस प्रकार खुल गया ।
![]() |
Create new facebook group screen |
अब
इस स्क्रीन पर आपको चार सूचनाएं भरनी है ।
पहला
तो नेम योर ग्रुप ऑप्शन के नीचे अपने ग्रुप के लिए एक नाम चुने और वह नाम इस बॉक्स
में भर दे ।
दूसरे
ऑप्शन में दाहिनी तरफ ओपन करने का एक बटन है इस पर क्लिक करेंगे तो इसमें नाम भरने
का ऑप्शन खुल जाएगा । यहां आप अगर शुरू में ग्रुप के कुछ सदस्यों के नाम भरना चाहे
तो भर सकते हैं । अगर नहीं भरना है तो इसको यथावत रहने दे ।
तीसरा
ऑप्शन है प्राइवेसी का। इसमें प्राइवेट “Private”, पब्लिक “Public” या जो भी प्राइवेसी
आप अपने ग्रुप के लिए भरना चाहे उस पर क्लिक कर दें ।
चौथा
ऑप्शन है पिन टू शॉर्टकट्स "Pin to Shortcuts" के पास वाले बॉक्स को चेक
कर दे
ऊपर
के स्क्रीन मैं ग्रुप में शुरुआत में कुछ सदस्य जोड़ने का ऑप्शन और Add Some
People और Choose Privacy का ऑप्शन दोनों को एक्सपेंड करेंगे तो आपका स्क्रीन इस प्रकार
दिखेगा ।
![]() |
Create new facebook group screen in expended form |
दोनों ही ऑप्शन भर के ओके करने के बाद आपका स्क्रीन वापिस इस पोजीशन में आ जाएगा ।
इस
प्रकार आपने अपना फेसबुक ग्रुप सफलतापूर्वक बना लिया । अब आपको इसकी एक कस्टम
लिंक(Web Link) जनरेट करनी है। ग्रुप लिंक जनरेट करने का फायदा यह है कि आप अपने किसी
भी मित्र को या अन्य व्यक्ति जो हो सकता आपके मित्र ना हो लेकिन फेसबुक पर अकाउंट धारी
हो उनको लिंक भेज कर आमंत्रित कर सकते हैं । लिंक जनरेट करने का तरीका बहुत आसान सा
है ।
विस्तार
से जानने और Audio
Visuals देखने
के लिए यह वीडियो देखें। Watch this small video to
learn the step by step process
फेसबुक ग्रुप की
कस्टम लिंक जनरेट
करने के लिए अपने फेसबुक के होम पेज पर जाएं।
यहां बाई तरफ की लिस्ट में आपको नजर आएगा ग्रुप्स(Groups), आप इस पर क्लिक करें । क्लिक
करने के बाद अगले पेज पर बाएं तरफ ही आपको अपने ग्रुप का नाम दिखाई देगा । अब आप अपने
ग्रुप के नाम पर क्लिक करें । अब आपके ग्रुप का पर्सनलाइजेशन का ऑप्शन खुल जाएगा जो
इस प्रकार दिखाई देगा।
![]() |
Facebook group personalisation screen |
अब
आपको “जॉइंड” “नोटिफिकेशंस" "शेयर" और "...मोर"
("Joined". "Notifications", Share" and ...More") यह चार
बटन दिखाई दे रहे हैं । उपरोक्त स्क्रीन पर अब यहां ...मोर पर क्लिक करें
। जब ...मोर पर क्लिक करेंगे तो जैसा ऊपर दिखाया गया है वैसे यह
टैब एक्सपेंड हो जाएगी यानी एक ड्रॉपडाउन खुल जाएगा । ड्रॉपडाउन के बीच में एक ऑप्शन
है एडिट ग्रुप सेटिंग्स(Edit Group Settings), अब आप एडिट ग्रुप सेटिंग्स पर क्लिक
करें। जब एडिट ग्रुप सेटिंग्स पर क्लिक करेंगे तो अगला पेज इस प्रकार खुलेगा ।
इस
स्क्रीन पर जब स्क्रोल डाउन करेंगे तो आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा कस्टमाइज एड्रेस(Customize
Address), अब आप इस पर क्लिक करें । जब आप कस्टमाइज एड्रेस(Customize Address)पर क्लिक
करेंगे तो इसी पेज पर एक छोटा पॉपअप इस प्रकार खुलेगा ।
![]() |
Facebook group personalisation screen 3 |
यहां
जैसा कि स्क्रीन पर दिखाया गया है फेसबुक ने आपके ग्रुप के वेब लिंक का कुछ हिस्सा
तो जनरेट करके आपको दिखा रखा है लेकिन शेष हिस्सा आपको भरना है । तो इस पॉपअप में दिखाए
गए अनुसार बॉक्स में आप अपनी पसंद का हिस्सा भर दे । कृपया ध्यान दें कि यहां आप केवल
लेटर ही लिख सकते हैं फिगर नहीं यानी अक्सर ही लिख सकते हैं अंक नहीं तथा कम से कम
पांच अक्षर होने जरूरी है । तो यहां आप अपनी पसंद के अक्सर भर दीजिए जिनकी संख्या
5 से कम ना हो ।
Click
to read On - बिना नंबर सेव किये Whatsapp कैसे करें? How To Send Whatsapp MessageWithout Saving Number in contact
अब आप कस्टमाइज एड्रेस पर क्लिक कर दें । जब आप कस्टमाइज एड्रेस पर क्लिक करेंगे तो आप के ग्रुप का वेब ऐड्रेस यानी आपके ग्रुप की कस्टम लिंक अपने आप जनरेट हो जाएगी जो इस प्रकार नजर आएगी ।
आप
इस लिंक को कॉपी करके अलग सेव कर ले तथा भविष्य में आप इसे अपने मित्रों को इनवाइट
करने हेतु तथा अन्य किसी प्रयोजन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं ।
0 टिप्पणियाँ:
टिप्पणी पोस्ट करें