हमारे पास
हमारे
पीसी
पर
कुछ
फाइलें
और
फ़ोल्डर्स होते
हैं
जो
बहुत
ही महत्वपूर्ण होते
हैं
और
हम
नहीं
चाहते
कि
ये
फाइलें
और
फ़ोल्डर कोई
दूसरा
देखे
।
जब
आप
कंप्यूटर को
दूसरों
के
साथ
साझा
करते
हैं
तो
आपके
डाक्यूमेंट्स की
गोपनीयता का
विषय
और
भी
महत्वपूर्ण हो
जाता
है।
आपके डाक्यूमेंट्स की गोपनीयता का
बचाव नीचे दी
गई
प्रक्रिया का
पालन
करके
बहुत ही आसानी से
किया
जा
सकता
है।
मैं
विंडोज
10 प्रो
का
उपयोग
कर
रहा
हूं,
लेकिन
यह
विंडोज़ के अन्य संस्करणों पर
भी
बहुत
ही
आसानी
से
काम
करता
है-
सबसे पहले तो हमें एक नया फोल्डर क्रिएट करना पड़ेगा । फोल्डर क्रिएट करने के लिए
आप अपने डेस्कटॉप पर अथवा जिस किसी ड्राइव में अर्थात सी, डी, या ई जिसमें भी खोलना
चाहते हैं खोल सकते हैं ।
मान लीजिए आपको फोल्डर डेस्कटॉप पर खोलना है । तो डेस्कटॉप पर राइट क्लिक कीजिए
अब जो पोप-अप खुला है उसमें न्यू पर जाइए उसके बाद अगले पॉप अप में फोल्डर पर क्लिक
कीजिए ।
जब आप फोल्डर पर क्लिक करेंगे तो आपके डेस्कटॉप पर एक नया फोल्डर खुल जाएगा इस
फोल्डर को आप जो नाम देना चाहते हैं वह नाम दे दीजिए । मान लीजिए आप ने इस फोल्डर को
नाम दे दिया “Folder Locker” ।
स्वतः बदलने
वाले स्पेशल मोबाइल पासवर्ड के बारे में जानने के लिए यह वीडियो देखें TO KNOW
ABOUT AUTOCHANGING MOBILEPASSWORD VIEW THIS VIDEO
Note - क्योंकि यह कोड इस तरह डिज़ाइन किया है कि आपको फोल्डर का नाम
“Folder Locker” ही रखना पड़ेगा। अगर आप कोई अपनी पसंद का नाम रखना चाहते हैं तो कृपया इस कोड
की लाइन नंबर तीन में जो शब्द “Folder Locker” लिखे हैं उनको उस नाम से बदल दें जो नाम आप अपने Folder
Locker का रखना चाहते हैं।
अब हमको इस फोल्डर के अंदर एक टेक्स्ट डाक्यूमेंट्स बनाना है । टेक्स्ट डॉक्यूमेंट
बनाने के लिए फोल्डर पर डबल क्लिक करें।
अब फोल्डर खुल जाए तब फोल्डर में राइट क्लिक
करें अब जो पॉपअप खुला है उसमें न्यू पर cursor ले जाएं ।
अब जो नया पॉप अप खुला है
उसमें टेक्स्ट डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें ।
अब आपके लाकर फोल्डर के अंदर एक नोटपैड का
टेक्स्ट डॉक्यूमेंट खुल गया । इस डॉक्यूमेंट पर डबल क्लिक करके इसे खोलें ।
अब जो नीचे
सॉफ्टवेयर का कोड दिया गया है उसको कॉपी करें और इस नोटपैड डॉक्यूमेंट के अंदर पेस्ट
कर दे ।
cls
@ECHO OFF
title Folder Locker
if EXIST
"Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}" goto UNLOCK
if NOT
EXIST Locker goto MDLOCKER
:CONFIRM
echo Are you sure u
want to Lock the folder(Y/N)
set/p
"cho=>"
if
%cho%==Y goto LOCK
if
%cho%==y goto LOCK
if
%cho%==n goto END
if
%cho%==N goto END
echo
Invalid choice.
goto
CONFIRM
:LOCK
ren Locker
"Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
attrib +h
+s "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
echo
Folder locked
goto End
:UNLOCK
echo Enter password
to Unlock folder
set/p
"pass=>"
if NOT
%pass%==YOUR-PASSWORD-HERE goto FAIL
attrib -h
-s "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
ren
"Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}" Locker
echo
Folder Unlocked successfully
goto End
:FAIL
echo
Invalid password
goto end
:MDLOCKER
md Locker
echo
Locker created successfully
goto End
:End
अब आप देखें
कि सॉफ्टवेयर का कोड में कुछ टेक्स्ट लाल रंग में
बोल्ड अक्षरों में
लिखा है ।
कृपया इस लाल
रंग के टेक्स्ट के स्थान पर
अपना पासवर्ड लिखें। (Your-Password-Here)
फ़ाइल को बैच
फाइल के रूप
में सेव करने
के लिए
–
सबसे ऊपर बाएं
कोने में फाइल
पर क्लिक करें।
अब जो मेनू
खुला है उस
में फ़ाइल पर
क्लिक करें और
अब ”Save as…” पर
क्लिक करें।
अब फ़ाइल को
एक नाम दें,
उदाहरण के
लिए आपने फाइल
को नाम दिया
"Folder Locker" अब सामान्य फाइल में तो
.txt अथवा .doc एक्सटेंशन सिस्टम
अपने आप ले
लेता है परंतु
बैच फाइल में
आपको एक्सटेंशन ".bat" जोड़ना
पड़ेगा तो इसलिए
फाइल को सेव
करने वाले मीनू
में फाइल के
नाम “Folder Locker” के सामने आप
.bat लिख दें
और फाइल नेम के नीचे ड्रॉपडाउन पर क्लिक करें और सबसे नीचे
वाला ऑप्शन ऑल फाइल पर क्लिक करें ।
अब फाइल को सेव कर दे और इसे बंद कर दें ।
Note- अगर आप
अपने फोल्डर को फोल्डर लाकर के स्थान पर अपनी पसंद का कोई दूसरा नाम देना चाहते
हैं तो HTML code की ऊपर से तीसरी लाइन में दिए गए शब्द Folder Locker को उस नाम
से बदल दे जो नाम आप अपने फोल्डर लाकर को देना चाहते हैं।
"फ़ोल्डर लॉकर" को लॉक कैसे करें
आपने सफलतापूर्वक "फ़ोल्डर लॉकर" बना दिया है और अपनी संवेदनशील फ़ाइलों को इसमें स्थानांतरित कर दिया है। अब आपको इसे लॉक करना होगा।
इसे बंद करने के लिए उस फ़ोल्डर के अंदर राइट-क्लिक करें जहाँ आप जिन फ़ाइलों की सुरक्षा करना चाहते हैं, वे स्थित हैं। जिस फ़ोल्डर को आप छिपाना चाहते हैं, वह आपकी ड्राइव C, D, E अथवा आपके डेस्कटॉप पर भी हो सकता है. यानि इसे बंद करने के लिए विंडोज़ बैच फ़ाइल " फ़ोल्डर लॉकर" पर डबल क्लिक करें।
अब नीचे दिए गए जैसा एक संदेश दिखाई देगा।
Are you sure u want to Lock the folder(Y/N)
अगर आप चाहते हैं कि यह सन्देश भी आपकी पसंद का हो तो कोड में दी गयी इस लाइन Are you
sure u want to Lock the folder(Y/N) को अपनी पसंद के सन्देश से बदल दें।
अब 'Y' टाइप करें और एंटर दबाएँ।
लॉकर फ़ोल्डर बंद कर दिया जाएगा और गायब भी हो जाएगा।
"फ़ोल्डर लॉकर" अनलॉक कैसे करें
इसे अनलॉक करने के लिए विंडोज़ बैच फ़ाइल “फ़ोल्डर लॉकर” पर डबल क्लिक करें। अब आपको लॉकर पासवर्ड के लिए नीचे दिए गए जैसा एक संदेश दिखाई देगा।
Enter password to Unlock folder
अगर आप चाहते हैं कि यह सन्देश भी आपकी पसंद का हो तो कोड में दी गयी इस लाइन Enter password to Unlock folder को अपनी पसंद के सन्देश से बदल दें।
कृपया लॉकर पासवर्ड दर्ज करें और एंटर दबाएं।
फ़ोल्डर दिखाई देगा और उसे डबल क्लिक करके खोलें।
फ़ोल्डर दिखाई देगा और उसे डबल क्लिक करके खोलें।
विशेष निवेदन - हमारा प्रयास कैसा रहा इस विषय में कृपया कमेंट करे। विपरीत राय देने में कतई संकोच न करें अपनी राय निष्पक्ष दे। कृपया हमारे ब्लॉग के सदस्य बने तथा हमारा फेसबुक पेज लाइक करें।
हमारे यूट्यूब चैनल स्टार्ट विथ
विकिग्रीन को सब्सक्राइब करें।Please subscribe our youtube channel “Start With
Wikigreen”
0 टिप्पणियाँ:
टिप्पणी पोस्ट करें