How to download Aadhar without aadhaar no, enrollment id

आपका आधार कार्ड खो गया और नामांकन आईडी 
भी भूल गए हैं? जानिए कि आप बिना नामांकन 
आईडी केआधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.
 Lost your Aadhar Card and forgot your 
Enrollment ID too? Know how you can 
download aadhaar card without enrollment 
id.  

वर्तमान में भारतीय नागरिकों के लिए उनका आधार कार्ड उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है क्योंकि यह उनकी पहचान का महत्वपूर्ण दस्तावेज तो है ही साथ ही लगभग हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है.। यहां तक कि इसकी बढ़ती जरूरत को देखते हुए सरकार ने बच्चों के लिए भी कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है। यद्यपि बच्चों के आधार कार्ड का रंग वयस्कों के आधार कार्ड से अलग होता है बच्चों का आधार कार्ड नीले रंग में जारी किया जाता है आधार कार्ड छात्रों को यूआईडीएआई(UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है।

Download Adhar Card Without Adhar No and Enrolment ID

गाड़ी खरीदने, मकान खरीदने तथा अन्य कोई कीमती वस्तु जैसे गहने खरीदने से लेकर फ्लाइट में यात्रा करने, आपके बच्चों के स्कूल में दाखिले से लेकर आपके बैंक में खाता खोलने तक हर जगह आधार कार्ड की जरूरत होती है और इसलिए इसके खो जाने से बड़ी परेशानी हो सकती है।

अगर आपका आधार कार्ड भी कहीं गुम हो गया है और आपके पास आधार नंबर या नामांकन आईडी नहीं है, तो भी आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब यूआईडीएआई(UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट से आप अपने आधार कार्ड की कॉपी आधार कार्ड नंबर या नामांकन आईडी के बिना भी डाउनलोड कर सकते हैं।आधार नंबर या नामांकन आईडी के बिना आधार नंबर डाउनलोड करने का तरीका यहां बताया गया है –

YOU MAY LIKE TO READ ON -  How to Change replace old Photo inAadhaar Card


 

1.   बिना आधार कार्ड नंबर और बिना इनरोलमेंट आईडी के अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले तो अपना रजिस्टर्ड मोबाइल फोन(Registered Mobile Phone) यानी वह मोबाइल फोन जिससे आपका आधार कार्ड जुड़ा हुआ है अपने पास लेकर बैठे।

 

2.   अपना खोया हुआ आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूआईडीएआई(uidai) की आधिकारिक वेबसाइट यानी https://uidai.gov.in/ पर जाएं।

 

3.   जब आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट(https://uidai.gov.in/) पर जाएंगे तो वहां आपको एक विकल्प दिखाई देगा गेट आधार(Get Aadhaar)”

 

4.   गेट आधार(Get Aadhaar) के नीचे आपको एक विकल्प दिखाई देगा रिट्रीव लॉस्ट और फोरगोटन ईआईडी/यूआईडी(Retrieve Lost or Forgotten EID/UID)”, कृपया इस पर क्लिक करें.

 

5.   इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको आधार कार्ड में दर्ज नाम भरने के लिए कहा जाएगा। कृपया यहां अपना एगजैक्टली वही नाम भरें जो आपके खोए हुए आधार कार्ड में दर्ज था।

 

6.   इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर(Registered Mobile Number)को आधार से लिंक करें और अपना मोबाइल फोन नंबर दर्ज करें और जो कैप्चा दिखाई दे रहा है उसे निर्धारित कालम में भरें।

 

7.   इसके बाद आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर एक ओटीपी(वन टाइम पासवर्ड One Time Password) प्राप्त होगा, कृपया प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।

 

8.   ओटीपी(One Time Password) डालते ही आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

यदि आप आधार कार्ड को अपने वॉलेट में रखना चाहते हैं, तो आप बाद में पीवीसी कार्ड भी ऑर्डर कर सकते हैं।

 

You may like to read on -  How To Link Pan Card With Aadhar Card In Hindi Step by Step guide to link adhar card to PAN Card


तो यह थी बिना आधार कार्ड नंबर और बिना इनरोलमेंट आईडी नंबर के अपने खोए हुए आधार कार्ड को डाउनलोड करने के तरीके की राम कहानी जो हमने आपकी सेवा में प्रस्तुत की। आशा करते हैं कि हमारा प्रयास आपको पसंद आया होगा ।कृपया हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें । हमारी पोस्ट को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें । अपनी राय हमें कमेंट के जरिए दें । हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद। अगर आप हमसे कुछ और पूछना चाहते हैं या हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट पर कमेंट करके या हमारी वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद कांटेक्ट फार्म का इस्तेमाल करके हमसे संपर्क कर सकते हैं । अगर आप हमसे संपर्क करेंगे तो हमें बहुत प्रसन्नता होगी । नमस्कार धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ।

 

Aadhar card download by name and date of birth, download Aadhar card without Enrolment number, Aadhaar Enrolment ID, download Aadhar card by mobile number

 

 

 

 

एक टिप्पणी भेजें

Please Donot spam

और नया पुराने