Banking GK in HINDI,Banking Exam Most Important 46 Question and Answers

इस आर्टिकल में हमने बैंकिंग, वित्तीय एवं बीमा क्षेत्र के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है । यह जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वालों के लिए दो उपयोगी है ही लेकिन सामान्य लोगों के लिए भी यह बहुत उपयोगी साबित हो सकती है । कृपया हमारे प्रयास का मूल्यांकन करें और अपने विचार हमें कमेंट के जरिए दें तथा आर्टिकल अगर आपको पसंद आए तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें । हम आपसे निवेदन करते हैं कि कृपया यूट्यूब पर जाकर हमारे चैनल स्टार्ट विद विकी ग्रीन को भी सब्सक्राइब करें । 
 
http://www.wikigreen.in/2020/05/banking-gk-in-hindibanking-exam-most.html
बैंक व्य्वसाय से संबन्धित सामान्य ज्ञान
1.   निम्नलिखित में -से किस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम है?

(A) ATM कार्ड
(B) क्रेडिट कार्ड(सही उत्तर)
(C) डेबिट कार्ड
(D) उपरोक्त सभी

2.   निम्नलिखित में से कौन सा एक क्रेडिट कार्ड एसोसिएशन है

(A) इंडिया कार्ड
(B) सिटी बैंक कार्डस
(C) SBI कार्ड
(D) मास्टर कार्ड(सही उत्तर)

3.   निम्नलिखित में से कौन सा एक इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग डिलीवरी चैनल नहीं है?

(A) इंटरनेट बैंकिंग
(B) मोबाइल फोन बैंकिंग
(C) मोबाइल वैन(सही उत्तर)
(D) टेली बैंकिंग

4. निम्नलिखित में से कौन सा संगठन उधारकर्ताओं की ऋण पृष्ठभूमि रखता/उपलब्ध कराता है

(A) CIBIL(सही उत्तर)
(B) CAMELS
(C) SEBI
(D) RBI

5. हमारे देश में मुद्रास्फीति के नियंत्रण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से क्या उपाय करता है

(A) रेपो दर, रिवर्स रेपो दर बढ़ाना(सही उत्तर)
(B) CRR में वृद्धि
(C) SLR में वृद्धि
(D) मुद्रा आपूर्ति संकुचन


6.  विलास वस्तुओं के क्रय के लिए बैंकों द्वारा किस प्रकार का ऋण दिया जाता है?
(A) बंधक ऋण
(B) आवास ऋण
(C) टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण(सही उत्तर)
(D) उपभोग ऋण
 
7.   बचत बैंक पर देय ब्याज कौन निर्धारित करता है  ?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक(सही उत्तर)
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) केन्द्र सरकार
(D) राज्य सरकार
 
8.   भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मुख्य कार्यालय कहॉं पर हैं ?

(A) जयपुर
(B) नई दिल्ली
(C) मुम्बई(सही उत्तर)
(D) अहमदाबाद
 
9. बैंक की नई शाखाऍं खोलने के लाइसेन्स किसके द्वारा जारी किए जाते हैं ?

(A) राज्य सरकार
(B) वित्त मन्त्रालय
(C) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) (सही उत्तर)
(D) इनमें से कोई नहीं
 
10. पहला बायोमीट्रिक एटीएम किस बैंक ने स्थापित किया

(A) भारतीय स्टेट बैंक ने
(B) पंजाब नेशनल बैंक ने(सही उत्तर)
(C) यूनियन बैंक ने

 
11.   किस बैंक को 2016 के लिए सर्वश्रेष्ठ लघु बैंक घोषित किया गया है

(A) देना बैंक
(B) यस बैंक
(C) करूर वैश्य बैंक(सही उत्तर)
(D) इनमें से कोई नहीं

12.  भारतीय रुपये के नोट पर कितनी भाषाओं में नोट के मुल्य का उल्लेख होता हैं ?
(A) 17 भाषाओं में
(B) 16 भाषाओं में
(C) 15 भाषाओं में(सही उत्तर)
(D) 14 भाषाओं में

13.           वह ऋणपत्र जिसके धन वापसी की समय सीमा निश्चित हो उसे क्या कहा जाता हैं

(A) शोधनीय ऋणपत्र(सही उत्तर)
(B) अशोधनीय ऋणपत्र
(C) परिवर्तनीय ऋणपत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
 
14.  निम्न में से किस ऋणपत्र की वापसी की कोई निश्चित समय नहीं हैं ?

(A) शोधनीय ऋणपत्र
(B) अपरिवर्तनीय ऋणपत्र
(C) अशोधनीय ऋणपत्र(सही उत्तर)
(D) इनमे से कोई नही
 
15.भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 20 मार्च, 1960 में
(B) 16 सितम्बर, 1954 में
(C) 3 फरवरी, 1958 में
(D) 19 जनवरी, 1956 में(सही उत्तर)
 
16. बैंकिंग के क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन से शब्द का प्रयोग होता है ?

(A) एंट्रॉपी
(B) अकाउंट्स(सही उत्तर)
(C) विस्कॉसिटी
(D) प्लाज्मा

17. निम्नलिखित में से जापान की मुद्रा(करेंसी) कौन सी है ?

(A) यूआन
(B) यूरो
(C) येन(सही उत्तर)
(D) डॉलर

18.   विदेशी मुद्रा सम्बन्धी कार्य किस बैंक का हैं

(A) अपतटीय बैंकिंग का(सही उत्तर)
(B) भारतीय स्टेट बैंक का
(C) व्यापारिक बैंक का
(D) इनमें से कोई नहीं

19.  देश की सरकार एंव केन्द्रीय बैंक द्वारा जारी नोट सिक्के कौन-सी मुद्रा होती हैं

(A) वैध मुद्रा(सही उत्तर)
(B) सन्निकट मुद्रा
(C) वैधानिक मुद्रा
(D) स्वीकार्य मुद्रा

Read on - Common GK SSC, UPSC, Banks, Defence, CGL,Railways, 50 common used abbreviations and their full form
 
20.   बॉम्बे स्टॉक एक्सचेन्ज का विश्व में कौन-सा स्थान हैं ?

(A) 12वॉं
(B) 13वॉं
(C) 11वॉं(सही उत्तर)
(D) 10वॉं

21.  बैंकिंग जगत् में प्रयुक्त KYC का पूर्ण रूप (Full Form)क्या है ?

(A) Keep Your Credibility
(B) Know Your Credibility
(C) Keep Your Customer
(D) Know Your Customer(सही उत्तर)

22.  बैकिंग एवं वित्त के क्षेत्र में निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ?
(A) एक्रूड इंटरेस्ट(सही उत्तर)
(B) डिफ्यूजन
(C) डीविएंस
(D) इनमें से कोई नहीं

23.    निम्नलिखित में से भारत के निजी क्षेत्र के एक बैंक का नाम कौन-सा है ?

(A) देना बैंक
(B) साऊथ इंडियन बैंक(सही उत्तर)
(C) सिंडीकेट बैंक
(D) IDBI बैंक

24.  वित्तीय सेवाओं तक पहुँच की कमी को तकनीकी रूप से क्या कहते हैं ?

(A) वित्तीय अस्थिरता
(B) वित्तीय वंचन(सही उत्तर)
(C) वित्तीय स्थिरता
(D) वित्तीय समावेशन

25. भारत में विभिन्न श्रेणी के वाणिज्यिक बैंक हैं, इनमें से कौन वाणिज्यिक बैंकों की श्रेणी में नहीं आता है ?

(A) निजी बैंक
(B) राष्ट्रीयकृत बैंक
(C) सहकारी बैंक
(D) वस्तु बैंक(सही उत्तर)
 
26.  निम्नलिखित प्रकार के बैंक में से किस प्रकार के बैंकों को विदेशी मुद्रा खातें के संचालन की अनुमति प्राप्त है ?

(A) विदेशी बैंक
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) राष्ट्रीयकृत बैंक(सही उत्तर)
(D) इनमें से कोई नहीं

27.   निम्नलिखित में से कौन-सी एक साधारण बैंक ग्राहक की सामान्य बैंकिंग गतिविधि नहीं मानी जा सकती ?

(A) ATM का प्रयोग
(B) टेली बैकिंग
(C) P L R घटाना या बढ़ाना और ऋण नीति की घोषणा(सही उत्तर)
(D) बैंकर चेक का उपयोग
 


28.   भारत में केन्द्रीय बैंक व्य्वसाय कार्य किस बैंक द्वारा संपन्न किया जाता है ?

(A) भारतीय रिज़र्व बैंक(सही उत्तर)
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
(D) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

29.  विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) वाशिंगटन डी. सी. में(सही उत्तर)
(B) जेनेवा में
(C) हेग में
(D) पेरिस में

30.  'वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट' निम्नलिखित में से किस संस्था का प्रकाशन है ?
(A) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष
(B) विश्व व्यापर संगठन
(C) विश्व बैंक(सही उत्तर)
(D) अंकटाड

31.  भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से किस दर का निर्धारण नहीं करता है ?
(A) बैंक दर
(B) रिवर्स रेपो दर
(C) आयकर दर(सही उत्तर)
(D) रेपो दर

32. ग्रामीण क्षेत्र के बहुसंख्य लोग ऋण की आवश्यकता को पूरा करने के लिए निम्नलिखित में से किसके पास जाते हैं

(A) साहूकार
(B) आरबीआई
(C) नाबार्ड
(D) विदेशी बैंक

33.   भारतीय महिला बैंक की स्थापना कब हु ?

(A) 19 November 2013
(B) 15 August 2014
(C) 26 January 2013
(D) अन्य

34. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब हु था

(A) 1 April 1935
(B) 1 January 1949
(C) 17 December 1951
(D) July 1, 1955(सही उत्तर)


(A) भारतीय रिज़र्व बैंक
(B) बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी(सही उत्तर)
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) आन्ध्रा बैंक
  
36.  बैंक कौनसी सेवाएँ प्रदान करता हैं
 
(A) केन्द्रीय सेवाएँ
(B) प्रत्यक्ष सेवाएँ
(C) वित्तीय सेवाएँ(सही उत्तर)
(D) अन्य

37.         भारतीय रिज़र्व बैंक कब स्थापित हुआ

(A) 1 April 1935(सही उत्तर)
(B) 25 March 1947
(C) 17 December 1937
(D) अन्य

38.         भारतीय रिज़र्व बैंक का मुख्यालय कहाँ हैं ?

(A) नागपुर
(B) दिल्ली
(C) मुंबई(सही उत्तर)
(D) भोपाल
 
39.         भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?

(A) 2 September 1950
(B) 19 March 1947
(C) 1 January 1949(सही उत्तर)
(D) 26 January 1950

40.         निम्नलिखित में से इंग्लैंड की कौनसी मुद्रा (करेंसी) है ?
(A) यूआन
(B) यूरो
(C) ब्रिटिश पाउंड(सही उत्तर)
(D) डॉलर

41. एटीएम(ATM) का फुल फॉर्म क्या है ?
(A) ऑटोमेटिक टेलर मशीन
(B) ऑटोमेटेड टेलर मशीन(सही उत्तर)
(C) ऑल इन वन टेलर मशीन
(D) इनमें से कोई नहीं





 42. एटीएम में लगाए जाने वाले पिन(PIN) का फुल फॉर्म क्या है ?

(A) पोस्टल इंडेक्स नंबर
(B) प्राइवेट इंडेक्स नंबर
(C) पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर(सही उत्तर)
(D) इनमें से कोई नहीं

43. क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के पीछे लिखे गए 3 अंकों के सीवीवी(CVV) नंबर में सीवीवी का फुल फॉर्म क्या होता है ?

(A) कार्ड वेरीफिकेशन वाउचर
(B) कार्ड वैलिडेशन वैल्यू(सही उत्तर)
(C) कार्ड वॉच वैल्यू
(D) इनमें से कोई नहीं 

44. एसबीआई कार्ड(SBI Card)  क्या है ?
(A) डेबिट कार्ड जारी करने वाली संस्था
(B) एक अंतर्राष्ट्रीय बैंक
(C) क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली संस्था(सही उत्तर)
 (D) इनमें से कोई नहीं

45. एनआईबीएम(NIBM) का फुल फॉर्म क्या है
(A) नेटवर्क इंडिया बैंक मैनेजमेंट?
(B) नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंक मैनेजमेंट(सही उत्तर)
(C) नॉर्दन इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंक मैनेजमेंट
(D) इनमें से कोई नहीं

46. सिबिल(CIBIL) का फुल फॉर्म क्या है ?

(A)         क्रेडिट इनफॉरमेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया लिमिटेड(सही उत्तर)
(B) सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो ऑफ इंडिया लिमिटेड
(C) कॉमन इन्वेस्टमेंट ब्यूरो ऑफ इंडिया लिमिटेड
(D) इनमें से कोई नहीं






एक टिप्पणी भेजें

Please Donot spam

और नया पुराने