How to check your PAN Card is linked with Adhar Card or not
नमस्कार दोस्तों, स्वागत आपका हमारी
वेबसाइट www.wikigreen.in में । जैसा कि आप सब जानते हैं भारत सरकार के नए आदेश के मुताबिक
आपका पैन कार्ड आप के आधार कार्ड के साथ लिंक होना जरूरी है । जिन लोगों का आधार कार्ड
पैन कार्ड से लिंक नहीं है उनको डेटम लाइन दी गई है कि आप अपना आधार कार्ड अपने पैन
कार्ड के साथ 31 मार्च 2020 से पहले लिंक करें । 31 मार्च 2020 के बाद जिन लोगों का पैन कार्ड आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं होगा और वे उसका किसी काम के लिए इस्तेमाल करते हैं तो उनको ₹10000 का जुर्माना लगाया जाएगा ।
 |
PAN Adhar Linked status check |
हमारा आज का लेख इसी विषय पर है कि हमारा आधार कार्ड पैन कार्ड के साथ लिंक है या नहीं इस बात का पता कैसे करें । सबसे पहले तो मैं आपसे निवेदन करता हूं कि कृपया अपनी राय हमें कमेंट के जरिए दें ।
हमारा पैन कार्ड आधार कार्ड के साथ लिंक है या नहीं इस बात का पता करने के लिए सबसे पहले तो हमें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट यानी आयकर विभाग की वेबसाइट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/ पर जाना पड़ेगा । जब आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट के होम पेज पर जाएंगे तो होम पेज एक इमेज से ढका हुआ कुछ इस प्रकार खुलेगा।
 |
Incometax India website home page |
इस इमेज में जो सूचनाएं हैं वह हमारे काम की नहीं है और यह इमेज हमेशा बदलती भी रहती है । इसलिए इस इमेज के ऊपर के दाहिने कार्नर में जो क्रॉस है उस पर क्लिक करके इस इमेज को हटा दें ।
अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट का होम पेज आपको कुछ इस तरह का दिखाई देगा ।
 |
Incometax India website home page mage removed
|
अब जिन मित्रों ने यह पेज स्मार्टफोन में खोला है उन से निवेदन है कि कृपया अपने स्क्रीन पर नीचे जाकर वेब वर्शन पर टेप करके वेब वर्जन में आ जाए । अब जैसा कि बाएं तरफ आपको दिख रहा है क्विक लिंक्स(Quick Links), इसके नीचे तीसरे नंबर पर एक ऑप्शन है लिंक आधार(Link Adhar) इस पर क्लिक/टेप करें । इसके बाद अगला पेज आपके सामने इस प्रकार खुलेगा ।
 |
PAN Adhar linking Page |
अब इस पेज पर जैसा कि आप देख रहे हैं ऊपर बाई तरफ पहले दो शब्द क्लिक हेयर तो लाल अक्षरों में है यानी इनके पीछे हाइपरलिंक है आगे लिखा है Click Here to view the status if you have
already submitted Link Adhar request. क्लिक हियर टू व्यू दि स्टेटस इफ यू हैव ऑलरेडी सबमिटेड लिंक आधार रिक्वेस्ट तो यहां आप क्लिक हेयर पर क्लिक करें । अब अगला पेज आपके सामने इस तरह खुलेगा ।
 |
PAN Adhar status check page |
अब जैसा कि आप देख रहे हैं इस पेज पर दो खाली बॉक्स खुल गए हैं उपर वाला बॉक्स तो आपका पैन नंबर लिखने के लिए है और नीचे वाला बॉक्स आपका आधार नंबर लिखने के लिए तो कृपया अपना पैन नंबर पैन नंबर के बॉक्स में लिख दें और आधार नंबर आधार नंबर के बॉक्स में लिख दें अब व्यू लिंक आधार स्टेटस के बटन पर क्लिक करें ।
 |
Check ststus button page |
जब
आप व्यू लिंक आधार स्टेटस बटन पर क्लिक करेंगे तो अगला पेज खुलेगा और अगर आपका आधार
नंबर आपके पैन कार्ड के साथ लिंक हो चुका है तो अगले पेज पर आपको जैसा कि दिखाई दे
रहा है यह मैसेज मिलेगा Your PAN is linked to adhar Number xxxx xxxx 4598 ।
कृपया
ध्यान दें कि यहां आप के आधार कार्ड नंबर के आखिरी 4 अंक ही डिस्प्ले किए जाएंगे शुरू
के 8 अंकों के स्थान पर क्रॉस दिखाएगा । आयकर विभाग की वेबसाइट पर अगर आपको यह मैसेज
मिलता है इसका अर्थ तो यह है कि आपका आधार कार्ड आपके पैन के साथ लिंक हो चुका है और
अगर यह मैसेज नहीं मिलता इसका अर्थ यह है कि आपको अपना आधार कार्ड अपने पैन कार्ड के
साथ लिंक करना है ।
अपने आधार कार्ड को
अपने पैन कार्ड के साथ लिंक करने के विषय में विस्तृत जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
यह
तो हो गया आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से लिंक है या नहीं यह जानने का पहला तरीका
। अब जान लेते हैं दूसरा तरीका ।
दूसरे
तरीके में पहले तरीके में बताए गए पहला और दूसरा स्टेप तो समान ही है इसलिए उनको रिपीट
करने से कोई फायदा नहीं तो चलिए सीधा ही तीसरे स्टेप में आ जाते हैं ।
 |
LINK PAN Adhar screen |
तीसरे स्टेप
में हमने पहले तरीके में ऊपर जैसा कि दिखाया गया है क्लिक हेयर पर क्लिक किया था और
साइट हमको अगले पेज पर ले गई थी अब इस तरीके में आप क्लिक हेयर है पर क्लिक ना करें
और इस पेज पर जो बॉक्स है उनमें अपना विवरण भर दे यानी पहले बॉक्स में अपना पैन नंबर
भरें दूसरे बॉक्स में अपना आधार नंबर भरें तीसरे नंबर में नाम भरें चौथा जो छोटा सा
बॉक्स है यह केवल उन लोगों को भरना है जिनके आधार कार्ड में सिर्फ जन्म का वर्ष ही
लिखा है तथा तारीख और महीना नहीं लिखा हुआ है अगले एग्रीमेंट के बॉक्स उस बॉक्स को
चेक करें अगले बॉक्स में ऊपर जो कैप्चा दिखाई दे रहा वह भरें उसके बाद जिस बॉक्स के
सामने रिक्वेस्ट ओटीपी लिखा है उस पर क्लिक करें ।
जब
आप रिक्वेस्ट ओटीपी का बॉक्स चेक करेंगे तो आपके सामने एक नया बॉक्स खुल जाएगा इस बॉक्स
में आपको एक मोबाइल नंबर भरने के लिए कहा जाएगा जिस पर कि आयकर विभाग आपको ओटीपी भेज
सकें । तो यहां आप अपना मोबाइल नंबर भर दे । अब आप नीचे लिंक आधार बटन पर क्लिक कर
दें ।
जब
आप लिंक आधार बटन पर क्लिक करेंगे तो अगर आपका आधार पहले से ही पेन के साथ लिंक्ड है
तो आपके पास ओटीपी नहीं आएगा बल्कि यह मैसेज आएगा कि योर पेनिस ऑलरेडी लिंक्ड विद आधार
नंबर{Your PAN is already linked with Adhar Number) इस तरह हमको पता चल जाएगा कि हमारा
आधार नंबर हमारे पेन के साथ लिंक हो चुका है । तो यह था अपने PAN के साथ आधार नंबर
लिंक करने का दूसरा तरीका ।
link aadhar, e-filing aadhar link, aadhar pan link last date, aadhar card
pan card link apps, pan card link to aadhar card, how to check if my aadhaar
and pan are linked, how to link aadhaar with pan card online in tamil, how to
link aadhaar with pan card online step by step.
0 $type={blogger}:
एक टिप्पणी भेजें
Please Donot spam