Whatsapp पर आपको किसने block किया कैसे पता करे How to know if someone blocked you on whatsapp

मिनटों में जानिए Whatsapp पर आपको किसी ने ब्लॉक तो नहीं किया

व्हाट्सएप पर कोई यूजर अगर किसी दूसरे यूजर के मैसेज पसंद नहीं करता, किसी दूसरे यूजर के मैसेज से परेशान हो जाए अथवा किसी भी अन्य कारण से अथवा बिना किसी कारण के भी दूसरे यूजर को तुरंत ब्लॉक कर सकते है. व्हाट्सएप का यह फीचर कई बार बहुत उपयोगी साबित होता है. ब्लॉक करने के बाद यूजर्स को उसके द्वारा भेजे जाने वाले मैसेज नहीं रिसीव होते.

http://www.wikigreen.in/2020/05/whatsapp-block-how-to-know-if-someone.html
कैसे पता करें कि आपको किसी ने व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया है

लेकिन जिस तरह से आप किसी यूजर को ब्लॉक कर सकते हैं उसी तरह से दूसरा यूज़र भी आपको ब्लॉक कर सकता है क्या आपने कभी इस बात पर दिमाग लगाया है कि अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया तो उसका पता कैसे लगाया जाए. आज हम आपको इसी ट्रिक के बारे में बता रहे हैं जिससे आप जान सकेंगे कि आपको ब्लॉक किया गया है या नहीं.


आज हम आपको 5 (पांच) ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिनसे आप पता कर सकते हैं कि किसी यूज़र ने आपको ब्लॉक तो नहीं किया?

(1) ट्रिक नंबर एक
 
अगर किसी Whatsapp यूजर के बारे में आपको शंका है कि उसने आपको ब्लॉक कर दिया है परंतु आप कंफर्म नहीं है ऐसी स्थिति में आप उस यूजर को एक पर्सनल मैसेज भेजें अगर कुछ देर बाद आपको दो टिक यानी मैसेज डिलीवरी का टिक दिख जाता है इसका मतलब यह है कि आपको ब्लॉक नहीं किया गया है लेकिन अगर दो टिक या डिलीवरी का टिक दिखता ही नहीं है और अंत तक एक ही टिक दिखता रहता है इसका मतलब यह निश्चित है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है




 

(2) ट्रिक नंबर दो
 
आप संबंधित यूजर की प्रोफाइल फोटो देखकर भी जान सकते हैं कि आपको ब्लॉक किया गया है या नहीं. अगर आपको यूजर की प्रोफाइल फोटो या स्टेटस नहीं दिख रहे हैं तो समझ लीजिए कि उस यूजर ने आपको ब्लॉक किया है

(3) ट्रिक नंबर तीन
 
इसको कन्फर्म करने के लिए आप कॉन्टैक्ट की अवेलेबिलिटी को चैट विंडो क्वेस्चन में देख सकते हैं. अगर उस कॉन्टैक्ट ने आपको ब्लॉक नहीं किया है तो आप उनके नाम के नीचे 'ऑनलाइन' या 'लास्ट सीन' का ऑप्शन देख सकते हैं. अगर आपको काफी देर तक यहां ये देखने को ना मिले तो इसका मतलब है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है.



 

(4) ट्रिक नंबर चार 

अगर आपको किसी ने ब्लॉक किया है तो साथ ही उस यूजर के लिए व्हाट्सएप कॉलिंग भी ब्लॉक हो जाती है. अगर आसान शब्दों में कहें तो उसको व्हाट्सएप कॉल करें और अगर आपको रिंग सुनाई दे तो इसका मतलब है कि आपको ब्लॉक नहीं किया गया है और अगर रिंग नहीं सुनाई दे इसका मतलब है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है.

(5) ट्रिक नंबर पांच
 
आपको जिस यूजर पर शक है कि उसने आपको ब्लॉक कर दिया है तो आप उस यूजर को किसी ग्रुप में ऐड करने की कार्रवाई कीजिए. अगर उस यूजर ने आपको ब्लॉक किया हुआ है तो आप उसे किसी ग्रुप में ऐड नहीं कर पाएंगे. ऐड करते समय वॉट्सऐप से आपको मैसेज मिलेगा कि आप इस कॉन्टैक्ट को किसी ग्रुप में ऐड करने के लिए अधिकृत नहीं हैं


 

यह थी पांच ट्रिक जिनको अपनाकर आप पता लगा सकते हैं कि किसी यूज़र ने व्हाट्सएप पर आपको ब्लॉक तो नहीं किया है अगर हमारा प्रयास आपको पसंद आया हो तो इसे कृपया इस पर कमेंट कीजिए अपने मित्रों के साथ शेयर कीजिए

एक टिप्पणी भेजें

Please Donot spam

और नया पुराने