दोस्तो कई बार हमारा कंप्यूटर/लैपटॉप बहुत स्लो हो जाता है। दोस्तों इसके कई कारण हो सकते हैं। जैसे हमारे कंप्यूटर में कोई वायरस/मैलवेयर आ गया हो, बड़ी मात्रा में स्क्रैप या जंक इकठा हो गया हो या बहुत सारी अनावश्य फाइलें इकठी हो गयी हों। ये सब चीजें आपके कंप्यूटर की वर्चुअल मेमोरी रोक लेती हैं और आपके PC/Laptop को स्लो कर देती हैं।
दोस्तो आज के आर्टिकल में मैं इन सब का बिना किसी सॉफ्टवेयर या एंटीवायरस के बहुत ही सरल उपाय बताऊंगा जो आप कुछ ही मिनटों में केवल चार DOS कमांड लगा कर सकते हैं। ये चार कमांड लगाने के बाद आप खुद देख लीजिये आपका PC/Laptop किस तरह राकेट फ़ास्ट बन जाता है।
विस्तार
से जानने के लिए यह वीडियो देखें। Watch this small video to learn the step by step process
Command No-1
CLEANMGR
Command Prompt खोले तथा CLEANMGR लिखें और एंटर दबाएं।
अब आपको ड्राइव चुनने का ऑप्शन मिलेगा।
आप सबसे पहले C ड्राइव चुनें
तथा एंटर दबाएं।
(उसके बाद आप चाहें तो एक एक करके सभी
Drives में यह कमांड चलाएं।)
इसके बाद एक पॉपअप विंडो खुलेगी जिसमें उन सभी फाइलों का विवरण होगा जो डिलीट की जा सकती हैं।
यहाँ सावधानी पूर्वक उन फाइलों के सामने के बॉक्स टिक करें जिनको आप डिलीट करना चाहते हैं।
अगर कोन कोनसी फाइल डिलीट करनी है यह निर्णय नहीं कर पा रहे हैं तो जो ऑटोमेटिकली सिलेक्टेड बोक्ष हैं उनको यथावत रहने दें और
OK पर क्लिक कर दें।
अब आपसे पूछा जायेगा "Are you sure you want to
permanently delete these files"
अब आप
"Delete Files" पर क्लिक कर दें।
Command No-2
PREFETCH
Command Prompt खोले तथा PREFETCH लिखें और ओके पर क्लिक करें ।
अब आपके कंप्यूटर/लैपटॉप स्क्रीन पर पर
अनावश्यक जंक फाइलों की बड़ी सी लिस्ट खुल जाएगी ।
अबआप Control+A दबाकर इस लिस्ट को सेलेक्ट कर के Delete दबा दें।
कुछ सेकण्ड्स के लिए स्क्रीन पर deletion progress का Pop Up दिखाई देगा
इसके बाद अगले Pop UP में "Try
Again" "Skip" "Cancel" ये तीन ऑप्शन खुलेंगे यहाँ स्किप चुनें।
अगर एक दो फाइल डिलीट नहीं हुयी है तो उसे इग्नोर कर दें।
Command No-3
%TEMP%
PREFETCH कमांड चलाने के बाद भी कुछ फाइल बच जाती हैं तथा इनको डिलीट करने के लिए हमें %TEMP% कमांड चलानी पड़ेगी। %TEMP% कमांड चलाने के लिए -
Command Prompt खोले तथा %TEMP% लिखें और ओके पर क्लिक करें ।
अब आपके कंप्यूटर/लैपटॉप स्क्रीन पर अनावश्यक जंक फाइलों की बड़ी सी लिस्ट खुल जाएगी ।
अबआप Control+A दबाकर इस लिस्ट को सेलेक्ट कर के Delete दबा दें।
कुछ सेकण्ड्स के लिए स्क्रीन पर deletion progress का Pop Up दिखाई देगा
इसके बाद अगले Pop UP में "Try
Again" "Skip" "Cancel" ये तीन ऑप्शन खुलेंगे यहाँ स्किप चुनें।
अगर एक दो फाइल डिलीट नहीं हुयी है तो उसे इग्नोर कर दें।
Command No-4
TREE
Command Prompt खोले ।
TREE लिखें और ओके पर क्लिक करें ।
अब आपके कंप्यूटर/लैपटॉप स्क्रीन पर पर कुछ सेकंड के लिए कमाण्ड चलने का एक्शन दिखाई देगा
इस
कमांड का एक्शन पूरा होने पर स्क्रीन पर से कमांड प्रांप्ट स्वतः disappear हो जायेगा।
विशेष निवेदन - हमारा प्रयास कैसा रहा इस विषय में कृपया कमेंट करे। विपरीत राय देने में कतई संकोच न करें अपनी राय निष्पक्ष दे। कृपया हमारे ब्लॉग के सदस्य बने तथा हमारा फेसबुक पेज लाइक करें।
हमारे यूट्यूब चैनल स्टार्ट विथ
विकिग्रीन को सब्सक्राइब करें।Please subscribe our youtube channel “Start With
Wikigreen”
0 टिप्पणियाँ:
टिप्पणी पोस्ट करें