अगर नई सिम खरीद रहे हैं तो सिम खरीदने से पहले अपने क्षेत्र में उपलब्ध सभी नेटवर्क की स्थिति किस प्रकार चेक करें , then how to check the status of all the networks available in your area before purchasing the SIM, If you are buying a new SIM?
नमस्कार दोस्तों, हमारी वेबसाइट wikogreen.in में आपका हार्दिक स्वागत है. आज के आर्टिकल में हम इस विषय पर चर्चा करेंगे कि जब हम नई सिम खरीदते हैं तो जिस नेटवर्क की सिम हम खरीद रहे हैं जैसे कि बीएसएनएल, एयरटेल, वोडाफोन आदि उसका नेटवर्क हमारे क्षेत्र में कैसा है क्योंकि अगर नेटवर्क ठीक नहीं होगा तो बाद में समस्याएं आएंगी हो सकता है की समस्याएं ज्यादा हो यानी नेटवर्क बिल्कुल ही खराब हो तो हमें दूसरे नेटवर्क से सिम लेने को भी विवश होना पड़ सकता है इससे अच्छा है कि हम पहले ही जांच कर ले कि जिस नेटवर्क की हम सिम खरीद रहे हैं उसकी नेटवर्क की सिगनल स्ट्रैंथ हमारे क्षेत्र में कैसी है यानी हमारे क्षेत्र में उसके नेटवर्क सिगनल कमजोर तो नहीं है. अपने क्षेत्र के नेटवर्क की जांच करना बहुत ही आसान है केवल कुछ क्लिक में हो जाता है तो आईए सीखते हैं कि सिम खरीदने से पहले अपने क्षेत्र के नेटवर्क की जांच कैसे करें-
How To Check Available Networks Status Before Buying New SIM
आज जो तरीका हम आपको बता रहे हैं उससे आप अपने क्षेत्र में अपने क्षेत्र में उपलब्ध सभी नेटवर्क की विस्तृत जानकारी एक साथ ले सकेंगे-इसके लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर लैपटॉप अथवा मोबाइल में गूगल क्रोम खोलें. और सर्च बॉक्स में लिखें "नेटवर्क रेंज चेकर" और सर्च आईकॉन पर टेप अथवा क्लिक कर दें.
Network range checker screen Google Chrome
जब आप सर्च बॉक्स में "नेटवर्क रेंज चेकर" लिख कर सर्च आईकॉन पर टेप अथवा क्लिक करेंगे तो आपके सामने अगला स्क्रीन इस प्रकार खुलेगा.
3G/4G/5G coverage map bharat screen Google Chrome
यहां आप के सामने बहुत सारे रिजल्ट खुल जाएंगे. उसके बाद आप स्क्रॉल अप या स्क्रॉल डाउन करके "3G/4G/5G कवरेज मैप भारत"(3G / 4G / 5G coverage map, India) पर जाए और यहां "3G / 4G / 5G कवरेज मैप, भारत" पर टेप अथवा क्लिक करें. जब आप "3G / 4G / 5G कवरेज मैप, भारत" पर टेप अथवा क्लिक करेंगे तो अगला स्क्रीन आपके सामने इस प्रकार खुल जाएगा.
यहां जैसा कि आप देख रहे हैं आपके सामने ऊपर बाएं तरफ कोने में दो बॉक्स गए हैं. सबसे बाएं तरफ तरफ वाले कोने में भारत लिखा हुआ है और भारत के झंडे का निशान बना हुआ है इसका मतलब हमारे देश का नाम ऑटोमेटेकली ले लिया गया है यानि इसका मतलब इंडिया ऑटोमेटेकली सिलेक्टेड है.. यहां हो सकता है कि भारत लिखा हुआ ना खुले. अगर भारत ऑटोमेटेकली लिखा हुआ नहीं खुलता है तो ड्रॉप डाउन पर क्लिक करके देशों की लिस्ट खोलें और उसमें से भारत का चयन करें.
YOU MAY LIKE TO READ ON - How to Lock your SIMCard on Android SmartPhone
दूसरे बॉक्स में लिखा है करियर Carrier. अब कृपया करियर के पास वाले ड्रॉप डाउन पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपके क्षेत्र में उपलब्ध मोबाइल्स सेवा प्रदाताओं की एक सूची इस प्रकार खुल जाएगी जैसे कि - "वोडाफोन बीएसएनल जिओ इत्यादि".
अब यहां आपको जो सेवा प्रदाताओं की सूची दिख रही है उसमें से वह सेवा प्रदाता चुनना है जिसकी आप सिम खरीदना चाहते हैं..
उदाहरण के लिए बीएसएनल जिओ एयरटेल वोडाफोन इत्यादि में से आपको कोई एक चुनना है कृपया अपनी पसंद का सेवा प्रदाता चुने और उस पर क्लिक कर दें. मान लीजिए आपको बीएसएनएल की जानकारी लेनी है तो आप बीएसएनल पर क्लिक कर दीजिए
जब आप अपने मनपसंद के सेवा प्रदाता पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने देश का टेलीकॉम सर्विस का मैप इस प्रकार खुल जाएगा. साथ ही दोनों बॉक्स के नीचे एक नया ऑप्शन बॉक्स खुल जाएगा जिसमें लिखा होगा "यहां खोजें",
कृपया इस "यहां खोजें" बॉक्स में अपने शहर का नाम लिखें जिस शहर के नेटवर्क के बारे में आप जानकारी चाहते हैं. उदाहरण के लिए मान लीजिए आप जयपुर के नेटवर्क के बारे में जानना चाहते हैं इसलिए आपने यहां जयपुर लिख दिया.
यहां सिटी का नाम लिखते ही उसे सिटी का 3G/4G/5G का विस्तृत कवरेज मैप आपके सामने इस प्रकार खुल जाएगा.
यहां आप देख सकते हैं कि आपकी इच्छा की सिटी का विस्तृत 3G 4G 5G कवरेज मैप खुला हुआ है तथा नीचे दाहिने कोने में विधिवत इंडेक्स बनाकर समझाया गया है.
YOU MAY LIKE TO READ ON - How To Create YouTube Channel On Mobile, PC/Laptop
इस प्रकार आप एक-एक करके अपने क्षेत्र में उपलब्ध सभी मोबाइल सेवा प्रदाताओं के नेटवर्क की स्थिति की जांच कर सकते हैं और उनमें से अपनी पसंद का सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क सुन सकते हैं.
हमारी वेबसाइट विजिट करने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो.
तो यह था How To Check Available Networks Status Before Buying New SIM की राम कहानी जो हमने आपकी सेवा में प्रस्तुत किया। आशा करते हैं कि हमारा प्रयास आपको पसंद आया होगा ।कृपया हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें । हमारी पोस्ट को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें । अपनी राय हमें कमेंट के जरिए दें । हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद। अगर आप हमसे कुछ और पूछना चाहते हैं या हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट पर कमेंट करके या हमारी वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद कांटेक्ट फार्म का इस्तेमाल करके हमसे संपर्क कर सकते हैं । अगर आप हमसे संपर्क करेंगे तो हमें बहुत प्रसन्नता होगी । नमस्कार धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ।
How to check mobile network availability, Which SIM network is best in my location, मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता कैसे चेक करें, How to check any SIM is active or not, How to know which network is best in my area, How to find best network coverage in my area India, मोबाइल सिम(SIM) खरीदने से पहले कैसे जाने अपने क्षेत्र के बेस्ट नेटवर्क