हेलो फ्रेंड्स हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है. आज की आर्टिकल में हम इस विषय पर बात करेंगे की यूट्यूब पर नया चैनल कैसे क्रिएट करें. जैसा कि आप सभी लोगों को पता है आप एक नया चैनल अपने स्मार्टफोन पर भी बना सकते हैं और अपने पीसी या लैपटॉप पर भी बना सकते हैं. आपको बहुत से आदमी मिलेंगे जो आपको अलग-अलग बताएंगे कि स्मार्टफोन पर चैनल कैसे बनता है और पीसी अथवा लैपटॉप पर चैनल कैसे बनता है लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको वह तरीका बताएंगे जिससे कि आप युटुब चैनल स्मार्टफोन और पीसी अथवा लैपटॉप पर आसानी से बना सकते हैं.
How to create new Youtube Channelआपको आपका एक नया यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके पास एक गूगल अकाउंट होना जरूरी है. अब आप सोचेंगे की गूगल अकाउंट कहां से लाएंगे तो आपको बता दें कि अगर आपने जीमेल पर अपनी ईमेल आईडी बना रखी है यानी अगर आप जीमेल का इस्तेमाल करते हैं तो आपका जीमेल अकाउंट आपका गूगल अकाउंट है क्योंकि जीमेल और युटुब दोनों ही गूगल के उपक्रम है इसलिए आपका जीमेल अकाउंट एक गूगल अकाउंट है.
यहां हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि युटुब पर आप जब भी नया अकाउंट क्रिएट करते हैं यानी नई ईमेल बनाते हैं उसके साथ ही आपका एक चैनल भी अपने आप बन जाता है. आप अपने इस इस चैनल का जब चाहे नाम बदल सकते हैं तथा इसकी सेटिंग में अन्य परिवर्तन जो आप करना चाहे कभी भी कर सकते हैं.
दूसरी बात हम आपको यह बताना चाहते हैं कि आप एक गूगल अकाउंट यानी एक ईमेल अकाउंट पर 100 चैनल बना सकते हैं. एक चैनल जो आपका ईमेल के साथ ही बन जाता है उसका भी आप नाम बदलकर अपनी पसंद का नाम रख सकते हैं तो लिए स्टार्ट करते हैं. यूट्यूब पर लोग आपको चैनल बनाने के अलग-अलग तरीके बताएंगे, स्मार्टफोन पर अलग तरीके से बनाना समझाएंगे, कंप्यूटर अथवा लैपटॉप पर अलग तरीके से बनाने का सिस्टम बताएंगे लेकिन आप पाएंगे कि उनमें हमेशा कुछ ना कुछ छूट जाता है. हम आपको नया यूट्यूब चैनल बनाने का सर्वश्रेष्ठ तरीका बता रहे हैं जो आपको कोई नहीं बताएगा. को अलग-अलग अलग-अलग चैनल बनाना बता देंगे लेकिन उसमें कहीं कुछ छूट जाता है कहीं कुछ छूट जाता है इस वीडियो में हम आपको सर्वश्रेष्ठ तरीका बता रहे हैं. कृपया ध्यान दें कि यूट्यूब सर्च में टॉप पर दिखाने के लिए चैनल का सही तरीके से बनना भी बहुत महत्वपूर्ण है
अगर आप अपने स्मार्टफोन पर चैनल बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल क्रोम ब्राउजर खोलें एक नया चैनल बनाने के लिए आप अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र के एड्रेस बार में लिखें google.com और इंटर प्रेस करें अब आपके सामने क्रोम ब्राउजर google.com खुल जाएगा .
अब यहां आपके स्मार्टफोन में गूगल क्रोम ब्राउज़र खुल गया है और जैसा कि आप देख रहे हैं ब्राउज़र के दाहिने कोने में तीन छोटे-छोटे वर्टिकल डॉटस दिखाई दे रहे हैं. कृपया इन इन वर्टिकल डॉट पर टैप करें. जब आप इनवर्टिकल डॉट पर टैप करेंगे तो ब्राउज़र के राइट साइड में एक पोप अप लिस्ट खुल जाएगी.
अब कृपया स्क्रॉल डाउन करके इस लिस्ट में डेस्कटॉप साइट ऑप्शन पर आए और इसके सामने वाले बॉक्स में टैप करके चेक कर दें और दोबारा वर्टिकल डॉट पर टैप करके पॉप अप लिस्ट को बंद कर दें.
इसके बाद आप जब भी अपने स्मार्टफोन में गूगल क्रोम पर कोई भी साइट खोलेंगे तो वह साइट आपके स्मार्टफोन में भी उसी तरह खुलेगी. वही लेआउट होगा जो डेस्कटॉप और लैपटॉप में होता है इसलिए यह सेटिंग करने के बाद आप अपने स्मार्टफोन में भी यूट्यूब चैनल उसी तरह बना सकेंगे जिस तरह डेस्कटॉप या लैपटॉप पर बनाते हैं. यानी यह सेटिंग करने के बाद स्मार्टफोन और डेस्कटॉप या लैपटॉप में नया चैनल क्रिएट करने का तरीका एक ही है और सिर्फ इतना फर्क होता है कि स्मार्टफोन का स्क्रीन थोड़ा छोटा होता है और कंप्यूटर अथवा लैपटॉप का स्क्रीन बड़ा होता है और स्क्रीन बड़ा होने के कारण कंप्यूटर पर समझना आसान रहेगा इसलिए आपको यह कार्यवाही कंप्यूटर के स्क्रीन पर ही समझा देते हैं तो चलिए शुरू करते हैं-
सबसे पहले तो अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में क्रोम ब्राउजर खोलें और एड्रेस बार में लिखें https://www.youtube.com/ और इंटर दबा दें अब आपके सामने गूगल क्रोम में युटुब इस तरह खुल जाएगा जैसा की मैं पहले ही आपको बता चुका हूं कि नया चैनल क्रिएट करने की इस पुरी कार्यवाही के दौरान आपको यूट्यूब में लॉग इन रहना जरूरी है. -
अब यहां आपको अपने स्क्रीन पर दाहिने कॉर्नर में आपको मेरी पिक्चर दिखाई दे रही है. और उसके जस्ट नीचे अक्सर M दिखाई दे रहा है. यह अक्सर M मेरे द्वारा पहले से क्रिएट किए गए और मेरे अकाउंट में मौजूद चैनल का पहला अक्षर है. अगर आपका पहले से कोई चैनल क्रिएट किया हुआ नहीं है तथा आपकी ईमेल के साथ यूट्यूब द्वारा ऑटोमेटेकली क्रिएट किया गया एकमात्र चैनल ही है यहां आपको दोनों जगह आपकी पिक्चर भी दिखाई दे सकती है. जहां कृपया आपके चैनल के पहले अक्षर(अक्सर M) अथवा नीचे वाली डीपी पर क्लिक करें. जब आप नीचे वाली डीपी पर क्लिक करेंगे तो एक नई पॉप अप लिस्ट आपके सामने इस प्रकार खुल जाएगी-
यहां जैसा कि आप देख रहे हैं स्क्रीन के राइट साइड में एक नया पॉप अप खुल गया है कृपया इस पॉप में स्क्रॉल डाउन करके सेटिंग पर आए और सेटिंग पर क्लिक करें. जब आप सेटिंग पर क्लिक करेंगे तो अगला स्क्रीन आपके सामने इस प्रकार खुल जाएगा, यहां जैसा कि आप देख रहे हैं
Channel status and features,
Add or manage your channel(s),
View advanced settings
ऑप्शन दिखाई दे रहे हैं और आपको नया चैनल ऐड करना है इस लिए कृपया एड और मैनेज चैनल पर क्लिक करें.
333
जब आप एड और मैनेज चैनल पर क्लिक करेंगे तो अगला स्क्रीन आपके सामने इस प्रकार खुलेगा यहां जैसा कि आप देख रहे हैं आपके पुराने जितने भी चैनल हैं वह यहां दिखाई देंगे आप इस पेज पर देख सकते हैं कि मेरे पहले से दो चैनल मौजूद है वह दोनों दिखाई दे रहे हैं और सबसे बाएं तरफ +क्रिएट ए चैनल का ऑप्शन दिखाई दे रहा है यहां कृपया +क्रिएट ए चैनल पर क्लिक करें.
जब आप +क्रिएट ए चैनल आप पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने अगला स्क्रीन इस प्रकार खुल जाएगा.
यहां आप को अपने चैनल का नाम रखना है. चैनल का नाम आपको इस तरह रखना है जो एक पॉप्युलर नाम हो और उस नाम से लोगों द्वारा यूट्यूब पर सर्च करने की संभावना हो इसलिए अपने चैनल का नाम अच्छी तरह से सोच समझ कर रखें जैसे मैंने अपने चैनल का नाम रख लिया Additional Channel. मैंने यह नाम सिर्फ डेमो के लिए रखा है लेकिन आप अपने चैनल का नाम सोच समझ कर रखें. दूसरा काम यहां आपको करना है कि यूट्यूब के टर्म्स एंड कंडीशन स्वीकार करनी है अन्यथा यूट्यूब आपकी रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करेगा इसलिए टर्म्स एंड कंडीशन के पीछे जो बॉक्स है उसको चेक करके टर्म्स एंड कंडीशन स्वीकार करें.
उसके बाद क्रिएट पर क्लिक करें. जब आप आप क्रिएट पर क्लिक कर देंगे तो आपका एक नया चैनल क्रिएट हो जाएगा.
क्रिएट पर क्लिक करने के बाद जब आप अपने वर्तमान चैनलों की सूची देखेंगे तो आपने जो अभी चैनल क्रिएट किया है वह भी आपके वर्तमान चैनलों की सूची में इस प्रकार दिखाई देगा. इस प्रकार आप एक नया चैनल क्रिएट कर सकते हैं.
तो यह थी How To Create YouTube Channel On Mobile,
PC/Laptop की राम कहानी जो हमने आपकी सेवा में प्रस्तुत की। आशा करते हैं कि हमारा प्रयास आपको पसंद आया होगा ।कृपया हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें । हमारी पोस्ट को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें । अपनी राय हमें कमेंट के जरिए दें । हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद। अगर आप हमसे कुछ और पूछना चाहते हैं या हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट पर कमेंट करके या हमारी वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद कांटेक्ट फार्म का इस्तेमाल करके हमसे संपर्क कर सकते हैं । अगर आप हमसे संपर्क करेंगे तो हमें बहुत प्रसन्नता होगी । नमस्कार धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ।
Create a YouTube channel on laptop, Create youtube channel on mobile pc laptop, How to create a YouTube channel, How to start a YouTube channel for beginners, How to create youtube channel on mobile pc laptop windows