How to Hide Your WhatsApp Status From Specific Friends

अपने व्हाट्सएप अकाउंट की स्टेटस अपने चुनिंदा मित्रों से किस तरह छुपाए How to hide of of your WhatsApp account from selective friends.

आपका व्हाट्सएप स्टेटस (जो एक कहानी के रूप में दिखाई देता है) डिफ़ॉल्ट रूप से आपकी संपर्क सूची कथा व्हाट्सएप ग्रुप(Contact list and whatsapp groups) में सभी को दिखाई देता है। हालाँकि, अगर आप चाहे तो अपने व्हाट्सएप में ऐसी सेटिंग कर सकते हैं कि आपकी स्टेटस आपके सभी मित्रों को न दिखाई दे और आप अपने कुछ चुनिंदा मित्रों से अपनी स्थिति(Status) छिपा सकते हैं। इस पोस्ट में हमने स्टेप बाय स्टेप समझाया है कि आप व्हाट्सएप में यह कार्यवाही किस तरह कर सकते हैं।

Whatsapp status update-how to hide status from selective friends

कुछ चुनिंदा मित्रों से अपना व्हाट्सएप स्टेटस कैसे छिपाएं How to hide your Whatsapp status fron specific friends

फेसबुक के विपरीत, व्हाट्सएप आपको विशिष्ट स्थिति अपडेट(Specific Status Update) को चुनिंदा लोगों तक सीमित करने की अनुमति नहीं देता है। हालांकि, यदि आप चाहे तो यह सीमित कर सकते हैं कि आपके स्टेटस अपडेट(Status Update) को कौन देख सकता है और कौन नहीं।

इस के लिए, सबसे पहले अपने iPhone या Android डिवाइस पर इंस्टॉल किया हुआ अपना WhatsApp ऐप खोलें।

अगर आप आईफोन(IPhone) इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस पर नीचे-बाईं ओर "सेटिंग"(Settings) का बटन होगा उस पर टैप करें। एंड्रॉइड(Android) पर, आपको दाहिने कोने में ऊपर तीन लंबवत बिंदु(vertical dots) दिखाई देते हैं उन पर टैप करना होगा और "सेटिंग्स"(Settings) का चयन करना होगा।

Setting Icon on Android Phone

जब आप अपने फोन के मीनू आइकॉन(Menu Icon) यानी तीन लंबवत बिंदु(vertical dots)  पर टैप करेंगे तो अगला स्क्रीन आपके सामने इस प्रकार खुलेगा यहां आपको स्क्रॉल  डाउन करके सबसे नीचे सेटिंग ऑप्शनSetting Option) पर आना है. अब सेटिंग पर टैप करें-

Whats app setting option screen

जब आप सेटिंग पर टैप करेंगे तो अगला स्क्रीन आपके सामने इस प्रकार खुलेगा. यहां आपको सबसे ऊपर वाला ऑप्शन अकाउंट चुनना है अतः कृपया अकाउंट(Account) पर टैप करें-

Whatsapp Account Option screen

जब आप अकाउंट
(Account) पर टैप करेंगे तो अगला स्क्रीन आपके सामने इस प्रकार खुलेगा. यहां आपको सबसे ऊपर एक ऑप्शन दिखाई दे रहा है प्राइवेसी(Privacy), कृपया प्राइवेसी पर टैप करें-

Whatsapp Privacy option screen


यहां जब आप प्राइवेसी(Privacy) पर टैप करेंगे तो आपके सामने प्राइवेसी के सभी ऑप्शन इस प्रकार खुल जाएंगे. यहां आपको अगला ऑप्शन चुनना है स्टेटस(Status) अतः कृपया स्टेटस पर टैप करें-

Whatsapp status Option screen

जब आप स्टेटस पर टैप करेंगे तो स्टेटस प्राइवेसी स्क्रीन(Status Privacy Screen) आपके सामने इस प्रकार खुलेगा. जैसा कि आप देख रहे हैं इस स्क्रीन पर आपको 3(तीन) ऑप्शन नजर आएंगे.

Whatsapp Status Privacy Screen

            (1)   माय कांटेक्ट(My Contacts)

            (2)   माय कांटेक्ट एक्सेप्ट....(My Contacts exceot...) और

            (3)   ओनली शेयर विद....(Only Share with...)

अगर आप पहला ऑप्शन माय कांटेक्ट(My Contacts) चुनते हैं तो आप की स्टेटस वह सभी लोग देख सकते हैं जो आपके कांटेक्ट लिस्ट में शामिल है.

 

YOU MAY LIKE TO READ ON -  How to Send WhatsApp MessagesWithout Typing on Android, iOS


 

अगर आप दूसरा ऑप्शन माय कांटेक्ट एक्सेप्ट....(My Contacts exceot...)” चुनते हैं तो आपके सामने इस प्रकार आपके सारे कांटेक्ट की लिस्ट खुल जाएगी. आप इस लिस्ट में शुरू से लेकर अंत तक स्क्रोल कर सकते हैं. यहां आप कांटेक्ट को टैप करके चुन सकते हैं. आप जिन कांटेक्ट को टैप करके चुनेंगे उन सभी को आपकी स्टेटस(Status) नहीं दिखाई देगी.

Whatsapp My Contacts list screen

अगर आप तीसरा ऑप्शन ओनली शेयर विद....(
Only Share with...) चुनते हैं तो भी उपरोक्त दूसरे ऑप्शन की तरह ही आपके सामने आपके पूरे कंटेस्ट की लिस्ट खुल जाएगी जिसमें आप शुरू से आखर तक स्क्रोल अप स्क्रोल डाउन कर सकेंगे. यहां आप टैप करके कंटेस्ट को चुन सकते हैं. आप जिन जिन कांटेक्ट को यहां टैप करके चुनेंगे उनको आपकी स्टेटस नहीं दिखाई देगी तथा बाकी को दिखाई देती रहेगी.

कृपया नोट करें कि उपरोक्त दूसरे ऑप्शन में और तीसरे ऑप्शन में मुख्य फर्क यह है कि दूसरे ऑप्शन में आप जिन कंटेस्ट को चुनते हैं उनको आपकी स्टेटस दिखाई नहीं देगी तथा तीसरे ऑप्शन के अंतर्गत आप जो कांटेक्ट सुनते हैं केवल उनको ही आपकी स्टेटस दिखाई देगी.

 

YOU MAY LIKE TO READ ON -  How to Prevent Unknown Users From Adding You to their WhatsApp Groups 

 

इस के बाद जब आप अपनी इच्छा के अनुसार ऑप्शन दो के अंतर्गत जिन कांटेक्ट को अपनी स्टेटस नहीं दिखाना चाहते हैं उनको चुन लेते हैं या ऑप्शन तीन के अंतर्गत अपने के अंतर्गत जिन कांटेक्ट को अपनी स्टेटस दिखाना चाहते हैं उनको चुन लेते हैं

उसके बाद वापिस अपने स्टेटस प्राइवेसी स्क्रीन(Status Privacy Screen) में आ जाए और नीचे डन(Done) बटन पर क्लिक करके चेंजेज सेव कर ले. इस प्रकार आपने अपना काम सफलतापूर्वक पूरा कर दिया है.

तो यह था कुछ चुनिंदा मित्रों से अपना व्हाट्सएप स्टेटस छुपाने के तरीके की राम कहानी जो हमने आपकी सेवा में प्रस्तुत किया। आशा करते हैं कि हमारा प्रयास आपको पसंद आया होगा ।कृपया हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें । हमारी पोस्ट को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें । अपनी राय हमें कमेंट के जरिए दें । हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद। अगर आप हमसे कुछ और पूछना चाहते हैं या हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट पर कमेंट करके या हमारी वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद कांटेक्ट फार्म का इस्तेमाल करके हमसे संपर्क कर सकते हैं । अगर आप हमसे संपर्क करेंगे तो हमें बहुत प्रसन्नता होगी । नमस्कार धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ।

How to hide being online on WhatsApp for one person, How to hide my WhatsApp status from certain friends, How can I stop someone from seeing my WhatsApp status without blocking them

 

एक टिप्पणी भेजें

Please Donot spam

और नया पुराने